मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) में पिछले 10 दिनों से चल रहे अंदरूनी विवाद पर विराम लग गया है. पूर्व की तरह ही एमईसी के अध्यक्ष इंजीनियर मो इस्लाम व महासचिव प्रो फारूक अली होंगे. दरअसल, गुरुवार को एमईसी की आपात बैठक इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल स्थित एमईसी के हॉल में हुई. सदन में करीब 38 सदस्य मौजूद हुए. जबकि ऑनलाइन माध्यम से अन्य सदस्य शामिल हुए. सदन में लिये निर्णय पर सहमति प्रदान की. सूत्रों के अनुसार एमईसी के महासचिव प्रो फारूक अली द्वारा 23 नवंबर 2024 को पत्र जारी कर उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल के शासी निकाय के सचिव इबरार हुसैन उर्फ बेला व सदस्य मती आजम को पद से हटाया गया था. उस निर्णय को सदन में मौजूद सभी सदस्य ने हटाने की पुष्टि करते हुए मुहर लगा दी है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में नयी शासी निकाय का गठन किया जायेगा. डॉ मजहर व हारिस फरीद ने पद से दिया इस्तीफा
बैठक शुरू होते ही डॉ मजहर अख्तर व हारिस फरीद अहमद खान ने अध्यक्ष व महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही दोनों लोगों ने मो इस्लाम को अध्यक्ष व प्रो फारूक अली को महासचिव पद के लिए घोषणा की. उन्हें मंच पर बेठाया. साथ ही पुराने गिले-शिकवा को भूला कर एमईसी की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने की बात कही. सूत्रों के अनुसार वर्ष 2024 के 20 नवंबर से लेकर अबतक तक अध्यक्ष मो इस्लाम व महासचिव प्रो फारूक अली द्वारा जारी किये गये सभी पत्रों में से केवल दो पत्र का फैसला बरकरार रखा गया. उस पत्र में सचिव पद से हटाये गये इबरार हुसैन उर्फ बेला व सदस्य मती आजम का पत्र प्रभावी माना जायेगा. जबकि अन्य पत्र को वापस ले लिया गया है. उसी तरह जब डॉ मजहर अख्तर शकील अध्यक्ष व हारिस फरीद अहमद खान महासचिव थे. दोनों लोगों द्वारा 20 नवंबर 2024 को विभिन्न फैसला को लेकर पत्र जारी किया गया था. उसे भी तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है.
कोट —
एमईसी पहले की तरह कार्य करेगी. अब कोई विवाद नहीं है. सभी लोग एमईसी की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे. पूर्व में जो गिले-शिकवे थे, उसे दूर कर दिया गया है. एमईसी का चुनाव जल्द कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर चुनाव समन्वय समिति का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

