– जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में शामिल होंगे स्काउट गाइड की 16 सदस्यीय टीम
संवाददाता, भागलपुर
पश्चिम चंपारण के बेतिया में 25 से 29 मार्च तक होने वाले जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में शामिल होने भारत स्काउट और गाइड की 16 सदस्यीय टीम सोमवार को भागलपुर स्टेशन से रवाना हुई. टीम का नेतृत्व जिला प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद कर रहे थे. टीम में दो रोवर, पांच रेंजर और आठ गाइड शामिल हैं. प्रतिभागियों में शशि सुमन कुमार, गौरव राज, सिमरन, रौशन खातून, सोनाली भारती, शैल कुमारी, अन्नू कुमारी,अनामिका सिंह, दिव्या रानी, संजना राज, श्रेया राज, कुमकुम भारती, कशिश कुमारी, खुशी कुमारी, रूबी कुमारी शामिल हैं. कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में राज्य मुख्यालय से भागलपुर जिले के ट्रेनर, रोवर मिस्टर नंदकिशोर एवं रेंजर नैंसी रानी का प्रतिनियोजन किया गया है. वो दोनों भी प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं. सुबह सात बजे चयनित टीम भागलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. मौके पर मुख्य जिला आयुक्त मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह, सहायक सचिव अमरनाथ सिंह, रोवर स्काउट लीडर मिस्टर अभिषेक आनंद मौजूद थे.टीएनबी कॉलेज में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम आज
टीएनबी कॉलेज में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल एवं शिक्षा, समता, उद्यमिता फाउंडेशन, लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले मंगलवार से एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम शुरू किया जायेगा. कार्यक्रम विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के नये उद्योग स्थापित करने के साथ ही उन विषयों पर चर्चा की जायेगी. उससे जुड़ी बिहार सरकार एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी छात्रों को दी जायेगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल व सम्मानित अतिथियों के रूप में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सहित अन्य क्षेत्र के वरीय अधिकारी शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है