डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी में बुधवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर हरियाली, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर हो उठा. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार व शिक्षिकाओं द्वारा किया गया. इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि सावन केवल एक मौसम नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और हरियाली का प्रतीक है. कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें भारतीय संस्कृति की गहराई को समझने का अवसर मिलता है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कजरी लोकनृत्य, हरियाणवी नृत्य, लोकगीत और नाटक की शानदार प्रस्तुति दी. साथ ही, वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा आठवीं के छात्रों ने संस्कृत भाषा की विशेषताओं पर अपने विचार साझा किए. विद्यार्थियों ने संस्कृत में समाचार पाठ और मंत्रोच्चारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यालय के शिक्षक डॉ विमलेश झा और संजय कुमार झा ने वेदों की वैज्ञानिकता और संस्कृत भाषा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की सफलता में स्वीटी दत्ता, रुबी चक्रवर्ती, मिशु कुमारी, अनुश्री, शाम्भवी झा का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

