22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news आवागमन से मुक्ति दिलाता है सत्संग : स्वामी सत्यप्रकाश

सुलतानगंज मिरहट्टी गांव में महर्षि मेंहीं सत्संग मंदिर मिरहट्टी में दो दिवसीय भागलपुर जिला संतमत सत्संग का 74वां वार्षिक अधिवेशन

Audio Book

ऑडियो सुनें

सुलतानगंज मिरहट्टी गांव में महर्षि मेंहीं सत्संग मंदिर मिरहट्टी में दो दिवसीय भागलपुर जिला संतमत सत्संग का 74वां वार्षिक अधिवेशन सोमवार से शुरू हुआ. कुप्पाघाट, भागलपुर से स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज ने कहा कि बहुत जतन से मनुष्य का शरीर मिलता है. साधनों का धाम और मोक्ष का द्वार है शरीर. मनुष्य को भगवान की प्राप्ति इस शरीर के रहने से कर लेने के बाद जन्म व मरण के आवागमन से मुक्ति मिल जाती है. सत्संग से मुक्ति मिलती है. सुलतानगंज सत्संग मंदिर के पूज्य स्वामी रघुनंदन जी महाराज ने कहा कि ज्ञान गुणवान के संग में बढ़ता है. तपस्वी के साथ रहने से ध्यान आगे बढ़ता है. संतमत सत्संग के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्य प्रकाश बाबा, स्वामी परमानंद बाबा, स्वामी निपुण आनंद, स्वामी रविंद्र बाबा, स्वामी दीपानंद जी महाराज प्रवचन कर कई जानकारी दी. मंच संचालन गोड्डा झारखंड से आये प्रो ओम प्रकाश मंडल ने किया. बिंदु ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. संत साहित्य के स्टॉल में कई पुस्तक लोगों ने क्रय किया. अधिवेशन को सफल बनाने में सत्संग-समिति के सभी पदाधिकारी व ग्रामीण लगे हुए हैं. समापन मंगलवार को होगा.

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश शोभायात्रा

सुलतानगंज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को नारायणपुर गांव से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर कलश में गंगा जल भरकर पुनः कथा स्थल पर पहुंची. आयोजन की सफलता को लेकर समस्त नारायणपुर ग्रामवासी लगे हैं. नप के वार्ड 28 के पार्षद सुभाष कुमार ने बताया कि कथा की सफलता की पूरी तैयारी की गयी है. श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 18 से 24 मार्च तक मवि नारायणपुर के मैदान पर होगा. कथावाचक वृंदावन की देवी अंजली किशोरी जी होगी.

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ

कहलगांव सियां गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. आयोजनकर्ता योगेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि कलश यात्रा की लंबी दूरी को देखते हुए गंगाजल को टैंकर में भर कर औरंगाबाद लाया गया था. कलश शोभायात्रा औरंगाबाद चौक से सिंया गांव तक कलश में गंगाजल भर कर निकाली गयी. हजारों की संख्या में स्थानीय महिला श्रद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया. 23 मार्च तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मुख्य कथा वाचक श्री नवनाथ कृष्ण महाराज कथा वाचन करेंगे. मौके पर पूरण प्रसाद सिंह, पवन कुमार भारती, रंजन साह, वशिष्ठ उरांव, सुरेश राम, पाकेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, बलराम मंडल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel