नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक व गोपालपुर थाना क्षेत्र तिनटंगा दियारा में रेलवे की ओर से कटरिया-बटेश्वर रेल पुल व रेलवे लाइन के निर्माण, रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए रेल मंत्रालय ने गाइड बांध व एप्रन के कार्य के साथ गंगा नदी के संरक्षण के लिए 200 करोड़ रुपये की स्वीकृत दे निविदा जारी की है. कटरिया-विक्रमशिला बटेश्वर जाने वाले रेल पुल कार्य की शुरुआत के साथ रेलवे लाइन को बाढ व कटाव से सुरक्षित रखने के लिए 10 किलोमीटर लंबा गाइड बांध बनाया जायेगा. गंगा व कोसी नदी की बाढ़ व कटाव से यह क्षेत्र हर वर्ष प्रभावित होता है. निर्माणाधीन गाइड बांध कुरसेला सेतु से ज्ञानी दास टोला तक बनाया जायेगा. गाइड बांध के निर्माण से दियारा के तटवर्ती इलाकों के ग्रामीणों को बाढ़ व कटाव से राहत मिलेगी. पिछले एक दशक से यहां के लोग बाढ़ व कटाव का दंश झेलने को विवश हैं. रेलवे की ओर से गाइड बांध के निर्माण की सूचना से आसपास के ग्रामीणों में काफी खुशी है. बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव ने पिछले दिनों अपने निरीक्षण में इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ से कुरसेला पुल तक तटबंध निर्माण की संभावना व्यक्त की थी. ग्रामीण विकास कुमार मंडल, राजेश मंडल, सागर शाह, मनोज मंडल बताते हैं कि इस तटबंध के निर्माण होने से बाढ़ व कटाव से राहत मिलेगा. निर्माणाधीन रेलवे लाइन दियारा के लोगों के लिए नयी पहचान बनेगी. कटारिया-विक्रमशिला गंगा नदी पर बन रहे रेल पुल का निर्माण कार्य लगभग 2549 करोड़ 17 लाख रुपये से किया जा रहा है. उक्त रेलवे लाइन लगभग 26 किलोमीटर लंबा है. पुल की लंबाई 2.44 किलोमीटर है.
आकांक्षी योजना के तहत पीरपैंती में बैठक
पीरपैती प्रखंड में आकांक्षी योजना के तहत बीडीओ अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विशेष रूप से बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के इंडिकेटर में सुधार को लेकर निर्देश दिये गये. आकांक्षी प्रखंड प्रोग्राम केंद्र सरकार की ओर से संचालित एक विशेष योजना में पिछड़े प्रखंड के विभिन्न सामाजिक आर्थिक इंडिकेटर की प्रगति पर फोकस किया जाता है, ताकि प्रखंड का समुचित विकास हो सके. बैठक में बीइओ बालदेव ठाकुर, बीएओ सुमन कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ललित विजय उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

