सुलतानगंज नप सभागार में मंगलवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले विक्रेताओं का एकदिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना रहा. कार्यक्रम में नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, ईओ कृष्ण भूषण कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत, नगर मिशन प्रबंधक राजेश कुमार सहित काफी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, फुटपाथ विक्रेता और सीआरपी मौजूद थे.
दिल्ली से आयी टीम के सदस्य अभिजीत शर्मा ने फुटपाथ विक्रेताओं और महिलाओं को फूड सेफ्टी से जुड़े अहम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्वच्छता, गुणवत्ता और सुरक्षा का ध्यान रख खाद्य सामग्री का निर्माण और विक्रय किया जाए. खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने, साफ बर्तनों का उपयोग, हाथों की स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और सुरक्षित जल के इस्तेमाल जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया, ताकि ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता न हो. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत संचालित आठ लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. टीम ने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से फुटपाथ विक्रेताओं और छोटे कारोबारियों को ऋण, बीमा, डिजिटल लेनदेन और सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सकता है. योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करना है.योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास
मुख्य पार्षद ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गृह उद्योग और फूड प्रोसेसिंग से जुड़ कर अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं. नप सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद का लक्ष्य है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. नगर मिशन प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि करीब 350 महिलाओं को फूड सेफ्टी, फुटपाथ व्यवसाय में सतर्कता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

