संवाददाता, भागलपुर
बिहार दिवस पर गांधी मैदान पटना में आयोजित चित्रकला, गणित, ओलंपियाड एवं क्विज प्रतियोगिता में जिले से कुल नौ प्रतिभागियों से भाग लिया था. चित्रकला प्रतियोगिता में जगदीशपुर के मध्य विद्यालय दीपनगर की सानिया खातून को राज्यस्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. सानिया के इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों ने उसे बधाई दी है तो सानिया के अभिभावक भी काफी खुश हैं.शिक्षिका शिल्पी की प्रदर्शनी को पटना में मिली सराहना
बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान में एससीईआरटी पटना द्वारा चयनित शिक्षकों ने मॉडल स्कूल की अवधारणा को प्रदर्शित किया. मध्य विद्यालय सैनो की शिक्षिका शिल्पी कुमारी ने बच्चों के बीच मॉडर्न शिक्षा कैसे विकसित किया जाय, इसको लेकर अपना मॉडल प्रदर्शित किया. पदाधिकारियों ने शिक्षिका की प्रदर्शनी की सराहना की है और उन्हें प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया है.भविष्य निधि की राशि खाते में जमा नहीं कराने का आरोप
टीएमबीयू के सेवानिवृत्त कर्मचारी कुमार आशुतोष राजेश ने बयान जारी कर कहा है कि जनवरी 1995 से फरवरी 1998 तक वेतन से राशि काटी गयी. भविष्य निधि की राशि संबंधित खाते में जमा नहीं करायी गयी है. मैं जून 2021 में सेवा निवृत्त हुआ हूं. मैंने दो-दो बार विश्वविद्यालय प्रशासन से गुहार लगायी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस बाबत उच्च न्यायालय के शरण में चले गये. मेरे पक्ष में कोर्ट से निर्णय आ चुका है. इसके बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.यूजी सेमेस्टर वन की बची परीक्षा शुरू
टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की बची परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. करीब 40 हजार परीक्षार्थियों के लिए 23 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि सभी सेंटर पर परीक्षा नियमानुसार ली गयी. किसी सेंटर से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

