संपत्ति का ब्योरा अभी तक जमा नहीं करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई
उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर
जिलाधिकारी ने वैसे पदाधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है, जिन्होंने संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं किया है. जिले में 404 पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने अभी तक संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं किया है. इनमें सर्वाधिक शिक्षा विभाग के और कुछ पुलिस विभाग के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे भी कर्मी हैं, जिन्होंने दूसरी जगह नौकरी लग जाने के कारण यहां काम छोड़ दिया है.कुछ कर्मियों की जानकारी अज्ञात है. जिलाधिकारी ने सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश को लेकर यह निर्देशित किया था कि इस वर्ष भी सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की चल-अचल संपत्ति व दायित्वों का ब्योरा 15.02.2025 तक जमा कर दें. लेकिन 28.02.2025 तक काफी संख्या में पदाधिकारियों व कर्मचारियों का ब्योरा नहीं मिल पाया था. इसके बाद एक मार्च तक ब्योरा सौंपने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके अब तक 404 पदाधिकारियों व कर्मचारियों की संपत्ति का ब्योरा अप्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है