-बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की ओर से समाहरणालय में आयोजित किया गया धरना-15 अप्रैल तक मांगें पूरी नहीं होने पर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी
उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर
बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की ओर से मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना का आयोजन किया गया. संघ के नेताओं ने जिलाधिकारी को नौ सूत्री मांगों पर आधारित ज्ञापन सौंपा. यह चेतावनी दी कि 15 अप्रैल तक मांगें पूरी नहीं हुईं, तो संघ के नेतृत्व में राज्य भर के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. संघ ने यह मांग की कि पंचायत सचिवों का स्थानांतरण व पदस्थापन की नियमावली बने.ग्रेड-पे 2,000 से बढ़ा कर 2,800 किया जाये. अभियान चला कर सर्विस कंफर्मेशन किया जाये. दो हजार रुपये यात्रा भत्ता के रूप में मिले. पंचायत सचिवों ने कहा कि 31 मार्च तक बकाया वेतन और सेवांत लाभ का भुगतान हो. कार्यरत, सेवानिवृत्त व मृत सचिवों का एसीपी व एमएसीपी का लाभ अविलंब दिया जाये. प्रखंड, पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति की उम्र सीमा 55 वर्ष को समाप्त कर प्रोन्नति दी जाये. आवासन में सुरक्षा की गारंटी मिले. सचिवों को ठेकेदारी कार्य से मुक्त किया जाये. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, बीरवल कुमार, अतिश कुमार, कृष्णा कुमार, राजीव कुमार, ब्रजेश कुमार, टिंकू कुमार, अमर राज समेत सभी 16 प्रखंडों के पंचायत सचिव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है