यार्ड में रैक को वार्शिंग करने के बाद रखने के लिए जगह नहीं होने के कारण मालदा डिवीजन ने एक नंबर गुमटी से तीन नंबर गुमटी तक आठ सौ मीटर रेल पटरी बिछाने के काम तेज हो गया है. पहले स्लीपर व उसके बाद रेल पटरी और अब एक से दो नंबर गुमटी के पटरी बिछने वाले दोनों तरफ के जमीन को समतलीकरण किया जा रहा है. मंगलवार को जेसीबी से दो नंबर गुमटी की जमीन को समतल किया जा रहा है. जमीन समतल के बाद बिछाये जाने के लिए काफी मात्रा में स्टोन डस्ट को मंगाया गया है. एक से तीन नंबर गुमटी तक दो अंडरपास व एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा, ताकि आसपास मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. संटिंग लाइन के बाद एक से तीन नंबर तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम होगा. दो नंबर गुमटी के रेलवे की जमीन के कुछ भाग तक यह काम हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

