अचानक गायब हुए थे व्यवसायी टिंकू साह,अजीबोगरीब कहानी बता रहा नाथनगरः मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी लापता दाल व्यवसायी टिंकू साह को आखिरकार पुलिस ने पूर्णिया स्थित उसके ससुराल से 12 दिन बाद सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने टिंकू से लंबी पूछताछ की. पुलिस उसके बयान से संतुष्ट नहीं है. टिंकू ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर को मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत मनीष कुमार नाम के व्यक्ति के यहां तगादा करने गए थे. उसने एक लाख का चेक दिया था. उसके बाद गुड़हट्टा चौक और बायपास थाना अंतर्गत तीन चार महाजन के यहां तगादा करने गए थे. आगे उसने कहा कि बायपास थाना के पास पुलिस नजर आयी और उसके बाइक में नंबर प्लेट नहीं था इसलिए उसने डर से रास्ता बदल लिया. बगल वाली गली से जाने के क्रम में गली में चार लड़का संदिग्ध अवस्था में था, जिसने उसे रोककर दोबारा इधर दिखाई नहीं देने की बात कही. वो आगे बढ़ा तो कुछ देर बाद उसका दिमाग सेंसलेस हो गया. उसके बाद उसे कुछ पता नहीं है. जब आंख खुली तो खुद को जंगल में पाया जहां, बगल में नदी थी. आसपास दस बीस लोग थे. उसमें से एक व्यक्ति उसे होश आने पर बाल पकड़कर मुंह में कुछ डाल दिया, जिससे वह होश में आया. टिंकू ने बताया कि इसी तरह दो-तीन दिन उन लोगों ने मेरे साथ किया. इसके बाद सुल्तानगंज के रेलवे ढाला तरफ लाकर छोड़ दिया. इसके बाद वो किसी तरह पैदल नवगछिया पहुंचे और वहां से ट्रेन पकड़कर पूर्णिया पहुंच गए. वहां सास और साला ने उसे देखा,इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी. थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि लापता टिंकू साह को पूर्णिया से बरामद कर लिया गया है. कोर्ट में प्रस्तुत कर उसका बयान दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

