11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीज की पहली सर्जरी जल्द

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में धीरे-धीरे इलाज की रफ्तार में तेजी आ रही है. संभावना है कि अगले तीन दिन में अस्पताल में पहला ऑपरेशन होगा.

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में धीरे-धीरे इलाज की रफ्तार में तेजी आ रही है. संभावना है कि अगले तीन दिन में अस्पताल में पहला ऑपरेशन होगा. न्यूरो सर्जरी के इंडोर में भर्ती मरीज की सर्जरी होगी. यह मरीज न्यूरो सर्जरी विभाग के डाॅ पंकज की यूनिट में भर्ती है. फिलहाल न्यूरो सर्जरी विभाग में ही दो मरीज का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं, न्यूरो सर्जरी में भर्ती मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि बीते रविवार से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा की शुरुआत की गयी थी. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल न्यूरो सर्जरी में दो मरीज भर्ती हैं. इनमें से एक की जल्द सर्जरी होगी.

अमृत फार्मेसी में 250 तरह की ब्रांडेड दवा सस्ते दर पर मिलेगी

मायागंज अस्पताल में जल्द ही अमृत फॉर्मेसी का आउटलेट शुरू होगा. ट्रॉमा वार्ड के बगल में कमरा तैयार कर लिया गया है. यहां पर कम कीमत पर ब्रांडेड दवाइयां व ऑपरेशन के लिए जरूरी एवं महंगे इंप्लांट भी मरीजों को मिलेंगे. अमृत फार्मेसी के लिए राज्य सरकार ने एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के साथ समझौता किया है. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने बताया कि अमृत फार्मेसी की एजेंसी ने बुधवार को संपर्क कर बिजली कनेक्शन की मांग की. सोमवार तक यह काम हो जायेगा. बिजली कनेक्शन के बाद ड्रग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू होगी. 15 अगस्त से अस्पताल में अमृत फार्मेसी का आउटलेट शुरू होगा. यहां पर पहले चरण में 250 व दूसरे चरण में 1500 से 3000 तरह की ब्रांडेड दवाएं मिलेंगी. ब्रांडेड दवाइयों पर 15 से 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इनमें किडनी, हार्ट, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं. अधीक्षक ने बताया कि बहुत ऐसे दवा, इंजेक्शन या उपकरण होते हैं, जिसकी उपलब्धता अस्पताल में नहीं होती है. मरीजों को बाहर जाकर निजी दुकानों में दवा लेनी पड़ती है. आउटलेट खुला तो मरीजों को ब्रांडेड दवा सस्ते दर पर मिलने लगेगी.

मायागंज अस्पताल में सीटी स्कैन जांच शुरू

बीते एक सप्ताह से मायागंज अस्पताल में प्लेट नहीं रहने के कारण सीटी स्कैन जांच बंद थी. बुधवार को सीटी स्कैन जांच के लिए प्लेट की आपूर्ति की गयी. वहीं प्लेट मिलने के बाद सीटी स्कैन जांच शुरू की गयी. रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन कुमार ने बताया कि पटना मुख्यालय से 375 स्कैनिंग प्लेट की आपूर्ति कर दी गयी है. दोपहर 12 बजे से मरीजों की जांच भी शुरू हो गयी है.

निरीक्षण में कहीं थर्मामीटर नहीं मिला, तो कहीं उपकरणों का रख-रखाव नहीं

सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने नगर निगम समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य उपकरणों का ठीक तरीके से रखरखाव का निर्देश दिया है. वहीं 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. इससे संबंधित निर्देश सिविल सर्जन ने सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी अस्पताल प्रबंधक व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को जारी किया. इस लिस्ट में नगर निगम क्षेत्र के आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र भी हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि राज्य स्तर पर 10 जुलाई को परिवहन विभाग के मंत्री सह सड़क सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की बैठक हुई थी. बैठक में अवगत कराया गया है कि कई स्वास्थ्य केंद्र के भ्रमण के दौरान थर्मामीटर नहीं पाया गया. संस्थान के स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों का सही ढंग से रख-रखाव नहीं हो रहा था. बैठक में नाराजगी व्यक्त की गयी. साथ ही यह भी पाया गया कि मरीजों द्वारा जब आपातकाल में एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन लगाया जाता है तो बोला जाता है कि कभी तेल खत्म हो गया है, कभी ड्राइवर नहीं है. सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों का सही तरीके से रख-रखाव करने को कहा. वहीं संस्थान स्तर पर 24 घंटे एंबुलेंस का परिचालन सुचारू रूप से कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel