– वर्ष 2023 से लेकर अब तक कुल 639 गुम हुए मोबाइल को पुलिस कर चुकी है बरामदफोटो – विद्यासागर
संवाददाता, भागलपुर
ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस ने इस साल की दूसरी किस्त में गुम हुए 11 लाख रुपये मूल्य के 55 लोगों के मोबाइल को बरामद किया है. बुधवार को सीनियर एसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बरामद किये मोबाइलों के धारकों को उनके मोबाइलाें को वापस सौंपा गया. सीनियर एसपी हृदय कांत ने इस संबंध में बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत वर्ष 2025 की पहली किस्त में गुम हुए 50 मोबाइलों को उनके धारकों को वापस दिलायी गयी थी. जिसके बाद अब फिर से गुम हुए मोबाइलों में से 55 को पुलिस ने बरामद किया है. जिसे बुधवार को उनके धारकों को सौंप दिया गया. बरामद 55 मोबाइलों का मूल्य करीब 11 लाख रुपये आंकी गयी है. वर्ष 2023 से शुरू हुए इस अभियान के तहत भागलपुर पुलिस ने 2023 में 304 मोबाइल, 2024 में 230 मोबाइल और 2025 में अब तक 105 यानी अब तक कुल 639 मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को सौंपा है.सेकेंड हैंड मोबाइलों को खरीदने में बरतें सावधानी
एसएसपी हृदय कांत ने आमलोगों से सेकेंड हैंड मोबाइल की खरीद और बिक्री करने को लेकर एक अपील भी की है. जिसमें कहा है कि सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने और बिक्री करने के दौरान खरीदार और विक्रेता इस बात की जांच अवश्य कर लें कि मोबाइल के कागजात सही हो और मोबाइल के सही धारक मौजूद हो. हो सकता है कि उक्त मोबाइल को बेचने से पूर्व मोबाइल का इस्तेमाल किसी आपराधिक घटना को कारित करने में किया गया हो या फिर अपराध से अर्जित किया गया हो. ऐसे में मोबाइल खरीदने वाले से लेकर बेचने वालों तक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मोबाइल से कारित की गयी घटनाओं में मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले उतने ही भागीदार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

