भागलपुर/ नाथनगर. नाथनगर के गोसाईंदासपुर में मंगलवार रात हुई मारपीट की घटना में गोली लगने से कुंदन कुमार नामक व्यक्ति घायल हो गया. कुंदन के बाएं हाथ में गोली लगी है. उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है. उसकी हालत अब स्थिर बतायी जा रही है.
वहीं दो पक्षों में हुई मारपीट में चार अन्य लोग घायल हो गये. इसमें एक की स्थिति गंभीर है. घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दियारा से एक पक्ष ट्रैक्टर पर मकई लेकर आया था. ट्रैक्टर रास्ते में खड़ा कर दिया था. वही दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर हटाने के लिए कहने पर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष की ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. साथ ही गोली भी चला दी गयी. इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है. घटना में कुछ लोग जख्मी हैं. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है