23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. गोसाईंदासपुर में दो पक्षों में मारपीट, गोली लगने से एक जख्मी

नाथनगर के गोसाईंदासपुर में मंगलवार रात हुई मारपीट की घटना में गोली लगने से कुंदन कुमार नामक व्यक्ति घायल हो गया.

भागलपुर/ नाथनगर. नाथनगर के गोसाईंदासपुर में मंगलवार रात हुई मारपीट की घटना में गोली लगने से कुंदन कुमार नामक व्यक्ति घायल हो गया. कुंदन के बाएं हाथ में गोली लगी है. उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है. उसकी हालत अब स्थिर बतायी जा रही है.

कुंदन कुमार ने बताया कि घटना रात करीब 9 बजे हुई. उनके चचेरे भाई के घर के पास के एक व्यक्ति से भुट्टा अनलोड करने के बाद ट्रैक्टर हटाने को लेकर बहस हो गयी. बहस जल्द ही मारपीट में बदल गयी. वह जब बीच-बचाव करने पहुंचे, तो जिसने ट्रैक्टर मंगाया था, उन्होंने गोली चला दी. उनके बाएं हाथ में जा लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं दो पक्षों में हुई मारपीट में चार अन्य लोग घायल हो गये. इसमें एक की स्थिति गंभीर है. घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दियारा से एक पक्ष ट्रैक्टर पर मकई लेकर आया था. ट्रैक्टर रास्ते में खड़ा कर दिया था. वही दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर हटाने के लिए कहने पर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष की ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. साथ ही गोली भी चला दी गयी. इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है. घटना में कुछ लोग जख्मी हैं. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel