समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इआरओ व एइआरओ की सूची अपडेट की जानी है. जिनका तबादला हो चुका है उनके बदले नये पदाधिकारी को अधिसूचित करने के लिए निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा जाना है. साथ ही निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारी करने का आदेश दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों का डाटा एनआइसी, भागलपुर को उपलब्ध करा दिया जाये, ताकि उनका डाटाबेस तैयार किया जा सके. चुनाव ड्यूटी के लिए मानदेय का भुगतान संबंधित कर्मियों के वेतन अकाउंट में ही भेजा जायेगा. इसमें किसी को सुधार करना है, तो अभी करा लें. जिनका तबादला हो गया है उनके नाम के सामने क्रॉस का चिह्न अंकित कर दिया जाये. केंद्रीय पारा मिलिट्री फोर्स के आवासन स्थल को चिह्नित कर लिया जाये. पूर्व के चिह्नित आवासन स्थल यदि ठीक हैं, तो वही रखा जाये. यदि बदलना है, तो बदल दिया जाये. सभी मतदान केंद्रों पर सुविधाएं सुनिश्चित करवायी जाये. इसके लिए सभी बीएलओ के सुपरवाइजर से मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एएमएफ से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त कर लिया जाये. दिव्यांगजन मतदाताओं की सूची भी अद्यतन कर ली जाये. 40 प्रतिशत अधिक व्हीलचेयर की व्यवस्था कर ली जाये. कम मतदान प्रतिशत के कारणों का पता करेंगे एसडीओ सीपीएमएफ के लिए वाहनों व मतदान केंद्रों पर पहुंच पथ का आकलन कर लिया जाये. यदि पहुंच पथ नहीं है, तो इसके लिए संबंधित ग्रामीण कार्य विभाग को सूचित किया जाये. जिन मतदान केंद्र का मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है वहां कारणों का पता लगाने के लिए संबंधित एसडीओ को निर्देशित किया गया. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम उपस्थित थे. सभी प्रखंडों से बीडीओ, मुखिया व सभी संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है