7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अब रंगदारी नहीं, व्यवस्था चलेगी : विधायक

वसायियों के साथ बैठक में बिहपुर विधायक ईं कुमार शैलेंद्र ने कहा कि अब एनडीए शासन काल में व्यापारियों को डराने, पीटने और धमकाने का खेल नहीं चलेगा.

नारायणपुर व्यवसायियों के साथ बैठक में बिहपुर विधायक ईं कुमार शैलेंद्र ने कहा कि अब एनडीए शासन काल में व्यापारियों को डराने, पीटने और धमकाने का खेल नहीं चलेगा. लंबे समय से व्यवसायी भय के माहौल में जी रहे थे. जो लोग खुद को रंगदार समझते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि अब रंगदारी नहीं, व्यवस्था चलेगी. अपराध नहीं रुका, तो अपराधियों को रोका जायेगा. ज़रूरत पड़ी, तो एनकाउंटर की कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे. मैंने बड़े-बड़े रंगदार संभाले हैं. यह इलाका किसी की जागीर नहीं है. बैठक में व्यवसायियों की सुरक्षा, बदमाशों व रंगदारों का भय, अपराधी तत्व द्वारा व्यवसायी से मारपीट कर भाग जाने, बाजार में बीएमपी बल तैनात करने, चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित अन्य सामाजिक मुद्दा शामिल था. मधुरापुर बाजार में एक जनवरी को बलाहा गांव के मनिहारा दुकानदार बिपीन पंडित से मारपीट का मुद्दा उठा.

विधायक ने कहा कि बिपिन पंडित के साथ हुई मारपीट कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि पूरे व्यवसायिक समाज को दबाने की साजिश थी. मौके पर आनंद बजाज, निर्मल जैन , प्रो अजीत कुमार पोद्दार, दयानंद पोद्दार, डाॅ. सुभाष कुमार विद्यार्थी, शंकर पंडित, ईं अशोक कुमार पंडित, रंजीत कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे.

पंचायत समिति की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा

प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित सभागार भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कुमारी संगम ने की. मुख्य अतिथि कहलगांव विधायक शुभानंद मुकेश उपस्थित रहे. बैठक बीडीओ प्रभात केसरी की मौजूदगी में हुई. बैठक में पीएचईडी, जन वितरण प्रणाली, आंगनवाड़ी, शिक्षा सहित विभिन्न जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सदन के समक्ष रखा और उनके समाधान की मांग की.

सालपुर पंचायत के पंसस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह कहलगांव विधानसभा के नौ बार विधायक रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता स्व सदानंद सिंह की प्रतिमा प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थापित करने की मांग की. मुखिया पिंकी देवी ने अपने पंचायत अंतर्गत कासील गांव में स्वास्थ्य केंद्र बनाने का मुद्दा उठाया. खुटाहा पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार ने अपने पंचायत क्षेत्र में 15वीं व छठी वित्त आयोग योजना के अंतर्गत नाला निर्माण की मांग रखी. पंसस बैजनाथ मंडल ने करहरिया गांव में कन्या विवाह भवन निर्माण व पुस्तकालय निर्माण की मांग की. विधायक सुभानंद मुकेश ने गरीब व असहाय लोगों में कंबल का वितरण किया. कंबल का वितरण शहर के मशहूर डॉ डीपी सिंह के सौजन्य से किया गया. मौके पर बीडीओ प्रभात केसरी, तनवीर एजुकेशनल संस्था के फाउंडर तनवीर हसन व कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel