मृत्युंजय कुमार, कहलगांव
शहर के बीच स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था का आलम है. ओपीडी में प्रतिनियुक्त चिकित्सक कभी ड्यूटी पर आते हैं, और कभी नहीं. जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है. उन्हें बिना इलाज कराये वापस घर लौटना पड़ रहा है. इस अव्यवस्था पर किसी की नजर नहीं है.डीएम भागलपुर के निर्देश पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी को 11 नवंबर से चालू किया गया है. ओपीडी में पहली बार एमबीबीएस डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल स्वास्थ्य प्रशासन की उदासीनता से डाॅक्टर अपनी ड्यूटी सही से नहीं कर रहे हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. पीएससी के रोस्टर के अनुसार मंगलवार को ओपीडी में डाॅ नीरज कुमार निराला की ड्यूटी थी, लेकिन वह अनुपस्थित थे. दोपहर एक बजे तक कोई डाॅक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे थे. ओपीडी का समय सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक रहता है.
मरीजों ने कहा
शहर के काजीपुरा वार्ड दो के मो शमशेर अंसारी ने बताया कि 12.45 बजे भी डाॅक्टर नहीं आये है. जब मैं इलाज के लिए आता हूं, तो डाॅक्टर कभी मिलते हैं, कभी नहीं. नर्स की मदद से दवा मिल जाती है. वार्ड 15 पूरब टोला की सोनी देवी ने कहा कि पहली बार हाथ दिखाने आये है. डाॅक्टर नहीं मिल रहे हैं. वार्ड चार पैठानपुरा के अशोक शर्मा ने बताया कि 10 मार्च को दिखाये थे. पुनः दिखाने आये थे. डाॅक्टर नहीं थे. नदियां टोला की किरण देवी ने बताया कि दोपहर 12.56 बजे ओपीडी में आयी हूं, लेकिन कोई डाॅक्टर नहीं है. वार्ड 11 के अनिल सहनी ने कहा कि ओपीडी में डाॅक्टर मौजूद नहीं है. काजीपुरा के पवन कुमार घुटना में दर्द के इलाज कराने अस्पताल आये थे, लेकिन दोपहर करीब एक बजे तक ओपीडी में कोई डाॅक्टर नहीं पहुंचे थे.चिकित्सक के अभाव में मरीज डाॅक्टर का इंतजार करते दिखे. इस बीच किसी ने अनुमंडल अस्पताल के डीएस को फोन कर डाॅक्टर के नहीं रहने की जानकारी दी. आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल से दोपहर करीब 1.10 बजे डाॅ नंदन कुमार को पीएचसी भेजा गया. डॉक्टर के अस्पताल आने के पहले बिना इलाज कराये मरीज जा चुके थे. कुछ मरीजों को देखने के बाद करीब 1.30 बजे डॉक्टर ओपीडी से गायब हो गये. उक्त डाॅक्टर के चले जाने के बाद भी 2-3 मरीज पुनः इलाज कराने ओपीडी में पहुंचे थे, उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ा. मंगलवार को कुल 20 मरीज ओपीडी में आये थे. अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि ड्यूटी में तैनात डॉ नीरज कुमार निराला की तबीयत खराब होने से वह ड्यूटी पर अनुपस्थित थे. दूसरे डॉक्टर को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है