भागलपुर
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) में शुक्रवार को इंस्टीट्यूट-इंडस्ट्री मीट का आयोजन किया गया. इसमें शैक्षणिक संस्थानों व उद्योग जगत के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय को मजबूत करने पर विचार विमर्श हुआ. इस पहल से विद्यार्थियों को उद्योगों की वास्तविक आवश्यकताओं की जानकारी हुई. कार्यक्रम में विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ संतर पाल सिंह, सहायक निदेशक डॉ अजय कुमार, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललन कुमार, बीसीइ के प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश राय व कार्यक्रम के समन्वयक प्रो शशांक शेखर शामिल हुए. इस मीट में कुल 50 उद्योग प्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्होंने छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया. उन्हें उद्योगों की वास्तविक आवश्यकताओं की जानकारी दी. विभाग के संयुक्त निदेशक ने सरकार की विभिन्न तकनीकी योजनाओं की जानकारी साझा की. वहीं छात्रों को इनसे लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया.
बिना स्किल के इंजीनियरिंग छात्रों को जॉब नहीं
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललन कुमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में व्यावसायिक दृष्टिकोण को शामिल करना आज की जरूरत है. उन्होंने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की इस पहल की सराहना की. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने छात्रों को उद्योगों की अपेक्षाओं को समझने और उसी अनुरूप अपने कौशल को विकसित करने की सलाह दी. कहा कि बिना स्किल के इंजीनियरिंग छात्रों को जॉब नहीं मिल रहा है. स्किल डवलपमेंट पर पाठ्यक्रम को फोकस करने की जरूरत है. डीएम ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण में सहायक बताया.
छात्रों को इंटर्नशिप व ट्रेनिंग का मिलेगा अवसर
कार्यक्रम में इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, साहू एग्रो बिजनेस कंपनी के निदेशक प्रीतम कुमार, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य गौरव बंसल सदस्य, जिला उद्योग केंद्र भागलपुर की महाप्रबंधक खुशबु कुमारी, काॅम्फेड सुधा डेयरी आदि कंपनी ने भाग लिया. इस मीट में कंपनियों ने छात्रों के लिए व्याख्यान, इंटर्नशिप व ट्रेनिंग आदि कराने का अवसर प्रदान करने की सहमति प्रदान की. इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य, छात्रगण और उद्योग क्षेत्र से आए प्रतिष्ठित प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है