8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से चलेंगी एनसीईआरटी की किताबें

नये सत्र से सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से अब एनसीईआरटी आधारित किताबें चलेंगी.

संवाददाता, भागलपुर. नये सत्र से सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से अब एनसीईआरटी आधारित किताबें चलेंगी. एससीईआरटी द्वारा किताबों में बदलाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कक्षाओं में अब कंप्यूटर की किताबों को भी शामिल किया जाएगा. एससीईआरटी की ओर से कहा गया है कि एनसीईआरटी आधारित पुस्तक लागू की जाती है तो प्रतियोगी परीक्षा के लिए बच्चे स्कूल से ही तैयार हो सकेंगे. मालूम हो कि नया सत्र अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी की आंसर की इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में पूछे गये वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का आंसर की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा कि अगर किसी को आंसर की से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे तीन मार्च शाम पांच बजे तक समिति द्वारा अधिकृत वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. सक्षमता परीक्षा थ्री – आवेदन में जोड़े गये तीन नये कॉलम भागलपुर – स्थानीय निकाय के शिक्षकों की तीसरी सक्षमता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन प्रारूप में तीन नये कॉलम जोड़े गये हैं. आवेदन प्रारूप में राष्ट्रीयता, वैवाहिक स्थिति और पहचान चिह्न का कॉलम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जोड़ा गया है. समिति ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को पत्र जारी किया है. बोर्ड ने डीईओ और डीपीओ को निर्देश दिया है कि जिन शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा इन तीन कॉलम के बिना आवेदन पत्र समर्पित किया जा चुका है, उस आवेदन में सम्मिलित करते हुए उसे सत्यापित किया जाये. मालूम हो कि सक्षमता परीक्षा तृतीय के लिए 22 फरवरी से आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है. बिहार दिवस पर ब्लू लाइट से सजेंगे सभी सरकारी स्कूल भागलपुर – बिहार दिवस पर इस बार 23 से 24 मार्च तक स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम किये जाने की योजना है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा इस अवसर पर सभी स्कूलों को ब्लू लाइट से सजाने का निर्देश जारी किया है. शिक्षा सेवकों, तालिमी मरकजों को भी इस संदर्भ में निर्देश जारी किया गया है. मशाल 2024 के लिए निबंधन कराने का निर्देश भागलपुर – मशाल-2024 के लिए एक बार फिर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने सात मार्च तक खेल सप्ताह मनाने के लिए खिलाड़ियों का निंबधन करने और बैटरी टेस्ट लेने का निर्देश दिया है. जानकारी मिली है कि भागलपुर जिले से 51,653 बच्चों का निबंधन किया जा चुका है. जिले के 15 ऐसे विद्यालय हैं जहां से प्रतियोगिता के निबंधन के लिए लॉगिंग भी नहीं किया गया है, जबकि 40 ऐसे विद्यालय हैं जहां लॉगिंगे तो किया गया है, लेकिन खिलाड़ियों का निबंधन शुरू नहीं किया गया है. मालूम हो कि मशाल-2024 में जिले के 1171 स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel