20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में शीतलहर का सितम, 8वीं तक के स्कूल बंद, बड़ी कक्षाओं का समय बदला

Bihar School Closed: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते भागलपुर, आरा और शेखपुरा समेत कई जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. डीएम के आदेश के मुताबिक 9 जनवरी से स्कूल बंद रहेंगे. बड़ी कक्षाओं का समय बदलकर सुबह 10:30 से 3:30 कर दिया गया है.

Bihar School Closed: बिहार में बर्फीली हवाओं और गिरते तापमान ने बच्चों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के पूर्वानुमान को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों (DM) ने स्कूलों को लेकर नए आदेश जारी किए हैं. प्रशासन का मानना है कि सुबह-शाम पड़ रही भीषण ठंड बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए खतरनाक हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए भागलपुर, आरा, शेखपुरा और अन्य जिलों में कक्षा 8 तक की सभी एजुकेशनल एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है.

भागलपुर, आरा और शेखपुरा में क्या है आदेश?

भागलपुर में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और आरा जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. शेखपुरा में ठंड के कहर को देखते हुए डीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कक्षा 8 तक की पढ़ाई पर शनिवार तक रोक लगाने का फैसला लिया है. इसके बाद 11 जनवरी को स्थिति की समीक्षा कर आगे का फैसला लिया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

नया टाइम-टेबल जानिए

बड़ी कक्षाओं के लिए नया टाइम-टेबल जिन जिलों में कक्षा 8 तक छुट्टी घोषित की गई है, वहां कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूलों का समय बदल दिया गया है. भागलपुर और अन्य जिलों में अब ये कक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच ही चलेंगी. आरा में बड़ी कक्षाओं का समय सुबह 10:00 बजे से 3:30 बजे तक तय किया गया है.

प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आयोजित विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं को इस आदेश से छूट दी गई है ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो. प्रशासन ने पुलिस, शिक्षा विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी और बीडीओ को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का पूरा पालन करवाएं.

इसे भी पढ़ें: बेतिया के किसानों के लिए खुशखबरी, 10 जनवरी से बंटेंगे पैसे, DM ने जारी किया आदेश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel