-पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने किया भागलपुर का दौरा, विभाग के पदाधिकारियों व पत्रकारों का किया संबोधितपर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के मंत्री डॉ सुनील कुमार ने भागलपुर का दौरा किया. इस दौरान परिसदन में शनिवार को विभाग के पदाधिकारियों व पत्रकारों के साथ पर्यावरण संरक्षण, वन नीति, जलवायु परिवर्तन और इनसे संबंधित राज्य सरकार की नीतियों और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण आवश्यक है, ताकि जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम किया जा सके. बिहार सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मंत्री ने बताया कि 2004 में राज्य का वन क्षेत्र मात्र 7.62 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 15.05 प्रतिशत हो गया है और 2028 तक इसे 17 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है. भागलपुर प्रक्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इसे लेकर प्रदेश सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है और इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप कर रही है. यहां सैलानियों की संख्या भी बढ़ी है.
पर्यावरण गीत को किया लांच, सभी इको टूरिस्ट क्षेत्र को किया शामिल
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की ओर से पर्यावरण दिवस पर एक गीत को लांच किया गया है. इसमें सारे पर्यटन स्थल जैसे माँझर कुंड, गुप्ताधाम, मुंडेश्वरीधाम, ताराचंडी, नागी-नकटी, मंदार पर्वत, राजगीर, वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व, बोध गया, बक्सर आदि स्थलों के विकास का उल्लेख किया, मनोरम दृश्य दिखाया गया है. विभागीय थीम आधारित “पर्यावरण गीत: हरित बिहार बनाएंगे नया बिहार बनाएंगे.. को लॉन्च किया गया. यह गीत विभाग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर (एक्स) के हैंडल @Defccofficial पर उपलब्ध है. इसे देखकर आप अपने बिहार के पर्यावरण पर जरूर इतरायेंगे.मंदार रोपवे को 20 दिनों में कर दिया था दुरुस्त
मंत्री ने बौंसी के मंदार पर्वत पर रोपवे को जल्द प्रारंभ करने की बात कही. उन्होंने कहा 15 से 20 दिनों में रोपवे सेवा प्रारंभ कर दिया था. ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस योजना को पारित करने में उनका अहम योगदान रहा है.जनभागीदारी पर दिया जोर और सभी को पौधरोपण की दी नसीहत
आगे कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान चला रही है. अपील की कि लोग हर रविवार एक घंटे पर्यावरण के नाम करके एक पौधा जरूर लगाएं. अगर हर नागरिक प्रतिदिन एक घंटा पर्यावरण को दे, तो बिहार फिर से गौरवशाली बन सकता है. बिहार में वन एवं पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. स्कूली छात्रों और युवाओं को इस दिशा में जोड़ने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में पर्यावरण शिक्षा को और प्रभावी बनाने की योजना पर भी काम हो रहा है
सूखे व खतरनाक पेड़ का करें सर्वे और हटाकर लोगों को करें सुरक्षित
मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर शहर में सूखे व खतरनाक हैं, तो खतरा से बचने के लिए खुद जनता विभाग को आवेदन दें. साथ ही विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे पेड़ों का सर्वे करके हटाएं. इससे लोगों का जीवन सुरक्षित हो सकेगा.शादी के समय बिरह के गीत ना गाने की करें बात
सुल्तानगंज अगवानी पुल के ढहे मलबे को निकालने व डॉल्फिन समेत अन्य जलीय जीवों की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने जवाब बड़ा अटपटा सा दिया कि शादी के समय बिरह के गीत नहीं गाये जाते. ऐसे में इस सवाल से अपना पल्ला झाड़ लिया. साथ ही कहा कि मैं भागलपुर का वासी नहीं हूं. मैं यहां के छोटे-छोटे क्षेत्र के बारे में नहीं जानता. अधिकारियों से बात कर के उस पर कुछ भी जवाब दे सकूंगा. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, सुधीर कुमार, डॉ एस चंद्रशेखर के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है