6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अभिषेक के मामा सहित हत्याकांड के चारों आरोपितों को भेजा गया जेल

अभिषेक की हत्या के मामले में उसके मामा संतोष सहित चारों हत्यारोपितों को जेल भेज दिया गया. संतोष दास, राधे मंडल, ऋतिक कुमार और आयुष कुमार को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है.

अभिषेक की हत्या के मामले में उसके मामा संतोष सहित चारों हत्यारोपितों को जेल भेज दिया गया. संतोष दास, राधे मंडल, ऋतिक कुमार और आयुष कुमार को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है. पुलिस संतोष व अभिषेक दोनों के गर्ल फ्रेंड मेघा से पूछताछ की तैयारी कर रही है. पुलिस को शक है कि कहीं हत्याकांड मेघा के कहने पर तो नहीं हुई है. बताया जाता है कि मेघा पहले संतोष की गर्ल फ्रेंड थी. संतोष के कहने पर भांजा लड़की को पैसा ट्रांसफर करता था. इसी पैसे को ट्रांसफर करने में अभिषेक भी लड़की के संपर्क में आ गया.

संतोष भी पहुंचा था हत्यावाले स्थल पर, आरोपितों से बचाने का लगायी थी गुहार

अभिषेक को 24 दिसंबर को जांघ में गोली मारकर आरोपियों ने उसे मिर्जापुर स्थित दूसरे मकान में लाया था. वहां संतोष राधे से मिलने भी गया थ. क्योंकि फोन पर ज्यादा बात करने से डर रहा था. इसलिए वह वहां मिलने पहुंच गया. आगे की पूरी साजिश आरोपितों को बताकर वहां से वह निकल गया था. उधर पुलिस ने राधे और ऋतिक को पकड़ लिया. उसी रात संतोष भी वहां पहुंचा. संतोष को डर था कि अब उसका नाम भी आ सकता है. इसलिए वह राधे का पैर पकड़ कर रोते-रोते कह रहा था, हमको बचा लेना. तुम लोगों को कोई दिक्कत नहीं होने देंगे. कुछ पुलिसकर्मियों ने जब से यह सुना तभी से पुलिस संतोष की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था. सिर और पैर खोजने के दौरान जब संतोष शाहपुर पुलिया के समीप गंगा ढाब पर पहुंचा था तो वह हंसते नजर आ रहा था. उधर पुलिस ने आरोपित राधे और मामा संतोष को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ शुरू की तो पुलिस के सामने ही संतोष के मुंह पर राधे ने जोरदार तमाचा भी जड़ दिया. क्योंकि एक तो संतोष ने उक्त बदमाशों से जघन्य अपराध कराया ऊपर से उसे कांड को अंजाम देने के लिए जो राशि देने की बात कही गयी थी वह अब तक संतोष ने नहीं दिया था. इससे राधे गुस्से में था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel