8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News, कंपकंपाती ठंड में मवेशियों पर निमोनिया व सूजन का प्रकोप, 30 फीसदी तक कम हुआ दूध

ठंड से बीमारी केप्रकोप में पशु.

-पशुपालन विभाग की ओर से ठंड को लेकर अलर्ट जारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को जागरूकता फैलाने का निर्देश

कंपकंपाती ठंड से मवेशी भी अछूता नहीं है. पालतू पशुओं की परेशानी बढ़ गयी है. निमोनिया, सूजन, एंफ्लूंजा व अन्य बीमारी से ग्रस्त होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं दुधारू पशुओं ने 30 फीसदी तक दूध देना कम कर दिया है. पशुपालन विभाग की ओर से शीतलहरी से मवेशियों को बचाव के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंजलि सिन्हा की मानें तो पशुपालन विभाग की ओर से जिले के 36 पशु अस्पतालों के साथ भ्रमणशील पशु चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि वे पशुपालकों को ठंड से बचाव के लिए पशुपालकों को जागरूक करें. दोगच्छी के मुनचुन मंडल ने बताया कि अचानक ठंड बढ़ने के साथ दूध की मात्रा में कमी आ गयी. एक गाय के थन में सूजन की शिकायत है, तो एक को निमोनिया हो गया है. अलीगंज के मुनिलाल प्रसाद ने थोड़ी असावधानी के कारण गाय को बुखार है. सुस्ती के कारण खाना-पीना कम कर दिया और दूध भी 10 किलो की बजाय सात किलो होने लगा.

हरेक प्रखंड में की गयी मोबाइल वेटनरी व मोबाइल एंबुलेंस की व्यवस्था

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंजलि सिन्हा ने बताया कि जिला पशुपालन विभाग की ओर से 22 दिसंबर से हरेक पशुपालन अस्पताल में बांझपन शिविर अलग-अलग तिथि में लगाया जा रहा है. इसी क्रम में ठंड में पशुओं की देखभाल को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा मोबाइल वेटनरी व मोबाइल एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. इसके जरिये लगातार मवेशी को ठंड से बचाव के लिए पशुपालक को सचेत किया जा रहा है. सभी 16 प्रखंडों के पशु चिकित्सालयों को अलर्ट करने की घोषणा कर दी गयी है. खुद भी गोराडीह में पशुचिकित्सकों के साथ सोमवार को बैठक की. पशुपालकों से धुंआ व अलाव की व्यवस्था कर वातावरण को गर्म रखने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि ठंड में थमैला हो जाता है. ठंड से थन में सूजन आ जाती है. इससे दूध कम होने लगती है. पशुओं में निमोनिया भी हो जाती है. इन दोनों बीमारी से बचने के लिए एंटिबायोटिक दी जाती है. ठंडा पानी देने से भी परहेज करना चाहिए.

गोशाला में लगाये गये सुरक्षित रूम हीटर

भागलपुर गोशाला में गाय, बछड़ों के लिए सुरक्षित रूम हीटर लगाये गये हैं. मंत्री सुनील जैन ने बताया कि श्री गोशाला समिति की ओर से सभी गौ-निवास (खटालों) को कंबल के परदों से ढककर ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. सुरक्षित इलेक्ट्रिक हीटर लगाया गया है. इसमें उपाध्यक्ष सत्यनारायण पोद्दार, महामंत्री गिरधारी केजरीवाल, अतुल ढांढानिया, रोहित बाजोरिया, राजेश बंका, विजय शर्मा का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel