18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: मैट्रिक परीक्षा : पहले दिन 1029 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे सेंटर, कोई एक्सपेल्ड नहीं

जिले के 63 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. दोनों पालियों में ली गयी परीक्षा में कुल 46,025 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है.

– दोनों पालियों में कुल 46,025 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा- दोनों पालियों में 1029 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

संवाददाता, भागलपुर

जिले के 63 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. दोनों पालियों में ली गयी परीक्षा में कुल 46,025 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. जबकि दोनों पालियों में कुल मिला कर 1029 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. पहली पाली में 23,187 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है, तो 477 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 22,838 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तो 552 परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये. किसी भी केंद्र से एक भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा विषयों की परीक्षा ली गयी. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व तक ही सेंटर पर इंट्री दी जा रही थी. जबकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले तीन स्तर की तलाशी ली जा रही थी.

जूते-मोजे खोलने के बाद सेंटर में प्रवेश की मिली अनुमति

विभिन्न सेंटरों पर परीक्षार्थियों के इलेट्रॉनिक गैजेट ले लिये गये. जूते, मोजे खोलवा दिये गये फिर केंद्र पर प्रवेश की अनुमति दी गयी. छात्राओं के सेंटर पर अधिकांश महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. जबकि परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. विभिन्न केंद्रों पर उड़नदस्ता टीम को भी एक्टिव किया गया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा समेत जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया है. भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे.

पहली पाली में आसान रहे प्रश्न

परीक्षा दे कर बाहर निकले छात्र छात्राओं के खिले हुए चेहरे बता रहे थे कि परीक्षा अच्छी गयी है. बातचीत के दौरान जानकारी मिली है कि औसत स्टूडेंट्स ने भी 80 फीसदी से अधिक प्रश्नों का सही उत्तर दिया है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि सवाल आसान थे, पढ़े हुए पाठ्यक्रम से प्रश्न मिले. जबकि छात्र-छात्राओं की यह शिकायत भी थी कि बाजार में उपलब्ध किसी भी गेस पेपर से कम ही प्रश्न आये. श्यामसुंदर निकेतन सेंटर पर स्वाती, पूजा, सोनम, लूसी ने बताया कि परीक्षा अच्छी गयी. आगे भी इसी तरह परीक्षा संपन्न हो तो मजा आ जायेगा. मारवाड़ी पाठशाला में साक्षी, काव्या, ललिता ने बताया कि प्रश्न उम्मीद के अनुरूप ही था. बरारी सेंटर पर अमित, दिव्यम, अभिषेक, आलोक ने बताया कि प्रश्न पत्र आसान था, ससमय उत्तर दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel