9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news महिला थाना में मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह, प्रेम प्रसंग का विवाद सुलझा

नवगछिया महिला थाना में सोमवार को प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद का समाधान आपसी सहमति से करते हुए थाना परिसर में ही मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह संपन्न कराया गया.

नवगछिया महिला थाना में सोमवार को प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद का समाधान आपसी सहमति से करते हुए थाना परिसर में ही मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह संपन्न कराया गया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला थाना पुलिस की सक्रिय भागीदारी रही. प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद को लेकर एक युवती नवगछिया महिला थाना पहुंची थी और उसने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. महिला थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक पक्ष को थाना बुलाया. थाना परिसर में दोनों पक्षों में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. महिला थानाध्यक्ष ने संयम और सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों पक्षों को समझाया और आपसी सहमति से विवाद सुलझाने की दिशा में पहल की. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के मो मिन्हाज आलम और भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बलाहा की शहजादी खातून के बीच पहले से शादी की बातचीत दोनों परिवारों के स्तर पर तय हुई थी. बाद में दहेज को लेकर दोनों परिवारों के बीच दूरी बढ़ गयी. इस दौरान युवक और युवती में मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गयी और दोनों फेसबुक से भी एक-दूसरे से जुड़े रहे. दोनों बालिग थे, बावजूद इसके पारिवारिक दबाव से युवक शादी को लेकर टालमटोल करने लगा और अंततः शादी से इंकार कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाक र काउंसेलिंग की. दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गये. युवक पक्ष के परिजन लक्ष्मीपुर गांव से मौलाना को थाना बुला कर लाये. महिला थाना परिसर में ही मौलाना ने गवाहों की मौजूदगी में मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार युवती से निकाह की अनुमति ली. अनुमति मिलने के पश्चात थाना में ही युवक का निकाह पढ़ाया गया और विधिवत शादी संपन्न करायी गयी. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है.

पूर्व एपीपीनरेश चंद्र यादव का निधन

खगड़िया लोक सभा के भूतपूर्व सांसद स्व डाॅ आरके राणा के बड़े भाई पूर्व एपीपी वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चंद्र यादव (99) का लंबी बीमारी से सोमवार की रात निज निवास मधुरापुर में निधन हो गया है. नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि वह अपने पीछे पुत्र संजय यादव, राजेश यादव, राकेश यादव व पुत्री बेबी देवी समेत अन्य परिजनों को पीछे छोड़ गये हैं. इलाके में शोक की लहर है.सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक ईं कुमार शैलेन्द्र , अशोक कुमार यादव , जिप सदस्या उषा मिश्रा ,सुभाष यादव, मंटू यादव, अधिवक्ता रंजीत कुमार मंडल , विमल कुमार त्रिवेणी , राकेश रंजन , विजय सिंह कुशवाहा ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel