बिहपुर प्रखंड के एक ईट भट्ठे पर मजदूरी कर रहें बंगाल के मजदूर की बेटी का शादी की नीयत से सोमवार को अपहरण हो गया है. वेस्ट बंगाल कूच बिहार के मजदूर मफीजुल शेख ने बिहपुर रेलवे जीआरपी को आवेदन दे बताया कि मैं अपनी बेटी को गांव पहुंचाने बिहपुर रेलवे स्टेशन पर 12 बजे अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आया था. मेरी बेटी शौचालय के लिए रेलवे स्टेशन से बाहर निकली, तो प्रमोद कुमार मेरी पुत्री को प्यार के झांसे में फंसा कर शादी की नीयत से बाइक से मेरी आंखों के सामने लेकर भाग गया. रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि मामला प्रेम का है आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की नाबालिग है. प्रमोद कुमार पहले से शादीशुदा है. उसे चार बच्चे हैं. प्रमोद कुमार उसी ईंट भट्ठा पर काम करता था, जहां लड़की और उसके माता-पिता काम करते हैं.
मारपीट की घटना में दो घायल
कहलगांव घोघा व अमडंडा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये. घायलों में अमडंडा थाना क्षेत्र के गठौर के अनिल कुमार व घोघा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के मुकेश कुमार शामिल हैं. घायलों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में कराया गया.चोर अपनी बाइक छोड़ कर्मी की बाइक लेकर फरार
सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर से सोमवार को दिन के एक बजे एक चोर अपनी बाइक परिसर में छोड़ कार्यालय कर्मी धर्मेंद्र कुमार की बाइक लेकर फरार हो गया. प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो चोरी की घटना कैद है. कर्मी ने बताया कि बाइक लेकर 11 बजे मुख्यालय आया था. आंफिस के बाहर बाइक लगा कर काम कर रहे थे. एक घंटा बाद जब आफिस से बाहर निकले, तो बाइक गायब थी. मुख्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच में देखा कि एक युवक मुंह पर रूमाल बांध एक बाइक लेकर परिसर में आया. युवक ने अपनी बाइक गेट के पास खड़ी कर मुख्यालय के अंदर प्रवेश किया. कुछ देर बाद मुख्यालय से बहार निकल कर्मी की बाइक लेकर फरार हो गया. युवक अपनी बाइक छोड़ दी है. घटना जानकारी थाना पुलिस को दी. थाना पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल की. युवक की छोड़ी गयी बाइक को पुलिस ने जब्त कर ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है