महाशिवरात्रि पर गायत्री शक्तिपीठ भागलपुर के तत्वावधान में गायत्री महायज्ञ को लेकर जानीडीह शिवमंदिर परिसर से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में 551 महिलाएं शामिल थी. सभी महिलाएं निर्जला व्रत में थी. महिलाओं ने गोलसड़क दुर्गा मंदिर घाट से जलभरी की. जलभरी के बाद गोलसड़क, कुलकुलिया, ब्रह्मचारीटोला, आठगॉवा, जानीडीह परिभ्रमण करते हुए वापस जानीडीह शिवालय स्थित यज्ञ स्थल पहुंची. अंतिम प्रदक्षिणा कर कलश को निर्धारित स्थान पर रख कर शोभायात्रा का समापन किया. शोभायात्रा की अगुआई कर रहे डॉ केके सिंह, सुरेंद्र मंडल, डॉ एस सिन्हा, मनोहर शर्मा, विप्लव कुमार कर रहे थे. राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के आयोजक विनोद मंडल व गायत्री परिवार से जुड़ी सदस्या नीलू देवी, सीता देवी, बबीता देवी, अंजू देवी ने बताया यह कार्यक्रम 25 से 27 फरवरी तक होगा.
पंच कुंडीय महायज्ञ को ले निकलेगी भव्य कलश शोभायात्रा
नारायणपुर रायपुर गांव के हनुमान मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मीनारायण सरोवर में राजस्थान से लायी गयी भगवान विष्णु व लक्ष्मी की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा पूजन सह नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर बुधवार को रायपुर गांव से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. रायपुर के पंडित दिलीप शास्त्री ने बताया कि भगवान की संगमरमर की प्रतिमा का गुरुवार को जलाधिवास, शुक्रवार को अन्नाधिवास, शनिवार को फलाधिवास, रविवार को पुष्पाधिवास , सोमवार को घृताधिवास, मंगलवार को वस्त्राधिवास, मिष्ठानाधिवास, गंधाधिवास व औषधाधिवास, बुधवार को रथ यात्रा सह नगर परिभ्रमण के बाद शैय्याधिवास और गुरुवार को महाभिषेक के बाद भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. समाजसेवी प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि बुधवार को हजारों की संख्या में व्रती महिला व किशोरी कलश लेकर बलाहा गंगाघाट में जल भरने जायेगी. कलश स्थापना पूजन, मंडप पूजन, पंचांग पूजन व श्री गणेश, राधाकृष्ण सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा पूजन होगा. शिक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि गुरुवार को अयोध्या से पधारे वैदिक ब्राह्मण पंडित संतोष शास्त्री की देखरेख में अग्नि मंथन सह पूजन होगा. पूर्व मुखिया उमाकांत शर्मा ने बताया कि दोपहर बाद कथा व्यास की ओर से भगवान की सुंदर कथा का प्रवचन होगा. मुखिया सिंधु शर्मा ने बताया कि महायज्ञ को लेकर लोगों में उत्साह है. सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रात्रि में भगवान की लीलाओं का जीवंत प्रस्तुति कलाकार प्रस्तुत करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है