8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी क्षेत्र के जीविका दीदी को मिला रोजगार का अवसर

जीविका सुलतानगंज में सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित सदस्यों को विशेष निवेश निधि राशि का वितरण किया गया

जीविका सुलतानगंज में सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित सदस्यों को विशेष निवेश निधि राशि का वितरण किया गया. योजना के तहत शहरी क्षेत्र में पहली बार 36 चयनित सदस्यों में प्रति दीदी को 15 हजार की पहली किस्त दी गयी. सभी सदस्यों में कुल पांच लाख चालीस हजार की राशि वितरित की गयी. सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत लक्षित परिवार को नये रोजगार को लेकर प्रेरित किया गया.

स्वरोजगार कर आर्थिक संबल की ओर किया गया प्रेरित

आजीविका विशेषज्ञ डा अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सुलतानगंज ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 309 सदस्यों को चयनित किया गया है. जयनित सदस्यों में 168 जीविका दीदियों को किराना व श्रृंगार, 119 दीदियों को बकरी पालन, 21 दीदियों को गाय पालन, एक दीदी को ई-रिक्शा दिया गया. मांग के अनुसार 13 दीदियों को किराना, छह दीदियों को श्रृंगार, दस दीदियों को फल व सब्जी, एक दीदी को नास्ता, दो दीदी को कपड़ा, एक दीदी को बर्तन, एक दीदी को बिजली सामान का दुकान व दो दीदी को चाय की दुकान कराया जायेगा. सभी चयनित सदस्यों को ट्रेनिंग दिया जा चुका है. कार्यक्रम में बीपीएम अनिल कुमार, आजीविका विशेषज्ञ डा अंजनी कुमार सिंह, डीआरपी वासुदेव मंडल, ब्लॉक नोडल राहुल कुमार रावत, बीआरपी काजोल शेख मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएलएफ अध्यक्ष नूतन देवी ने किया. सहयोग के रूप में एरिया कोऑर्डिनेटर पारस कुमार, एमआरपी नेकवर्ना गुप्ता, सोमेश्वर, रितेश, सौरभ मौजूद थे.

ठेकेदार पर रंगदारी मांगने का आरोप

खरीक थाना क्षेत्र तुलसीपुर के तपेश चंद्र शर्मा ने तुलसीपुर के भवन निर्माण ठेकेदार सोनू कुमार उर्फ रंजीत यादव पर छत ढलाई का काम समय पर पूरा नही करने, कार्यमुक्त करने पर बौखलाए ठेकेदार सोनू भूस्वामी से बतौर रंगदारी की मांग कर रहा है. भूस्वामी का कहना है कि ठेकेदार निर्माण कार्य के पूर्व बड़ी राशि का डिमांड कर रहा है. वह खुद निर्माण कार्य करने लगे, तो ठेकेदार भवन निर्माण कार्य कराने वाले मालिक को निर्माण कार्य करने पर तोड़फोड़ करता है. ठेकेदार की मनमानी का विरोध करने पर दबंगई पर उतर गया. ठेकेदार रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी देता है. भूस्वामी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर ठेकेदार पर कार्रवाई की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel