20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: बिहार के इस रूट में कल से चलेंगी नयी पैसेंजर ट्रेनें, देना होगा एक्सप्रेस का किराया, जानें रेलवे की दलील

आपदा को अवसर में बदलकर लोगों की जेब ढीली करने में रेलवे अभी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. कोरोना का वैक्सिन आ गया है. लगभग ट्रेनें चलने लगी है. कोरोना संकट के दौरान माल ढुलाई में खूब कमाई की और इसमें उपलब्धि भी हासिल की. बावजूद, इसके स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से अलग-अलग मनमाना किराया वसूलना छोड़ा नहीं है. अब तो पैसेंजर ट्रेनों से एक्सप्रेस का किराया वसूलने लगा है.

आपदा को अवसर में बदलकर लोगों की जेब ढीली करने में रेलवे अभी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. कोरोना का वैक्सिन आ गया है. लगभग ट्रेनें चलने लगी है. कोरोना संकट के दौरान माल ढुलाई में खूब कमाई की और इसमें उपलब्धि भी हासिल की. बावजूद, इसके स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से अलग-अलग मनमाना किराया वसूलना छोड़ा नहीं है. अब तो पैसेंजर ट्रेनों से एक्सप्रेस का किराया वसूलने लगा है.

इन ट्रेनों में भी देना होगा अधिक किराया

रेलवे वर्धमान समेत रामपुरहाट-गया और जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया तो वसूल ही रहा है, अब पांच अप्रैल से चलने जा रही भागलपुर-जमालपुर एवं जमालपुर-किऊल पैसेंजर ट्रेन में भी यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया वसूलेगा.

सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं, यात्रियों की कर रहे पॉकेट ढीली :

स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से जिस तरह अलग-अलग मनमाना किराया वसूल रहा है, उस हिसाब से सुविधाएं नहीं बढ़ायी है. ट्रेनें वही है. सिस्टम भी पुरानी है. सुविधाओं में भी कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है. फिर भी यात्रियों से स्पेशल के नाम पर ज्यादा किराया ले रहा है. यात्रियों की पॉकेट ढीली की जा रही है.

Also Read: Patna Corona Update: पटना में 50 से अधिक जगहों को बनाया जा चुका है माइक्रो कंटेनमेंट जोन, जानें किन जगहों पर लगायी गई है पाबंदी
स्पेशल ट्रेन को रेगुलर करने की मांग को रेलवे ने किया नजरअंदाज:

भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें अभी भी स्पेशल बनकर चल रही है. इसका नंबर भी स्पेशल ट्रेन की है. इसको रेगुलर करने की मांग को रेलवे ने नजरअंदाज कर दिया है. विक्रमशिला के स्लीपर में यात्रा करने के लिए पहले जहां 550 रुपये लगता था वहीं, अभी 575 रुपये लग रहा है.

रेलवे की दलील

पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है. इससे यात्रियों की भीड़ कम होगी. लोग अनावश्यक सफर नहीं करेंगे. कोरोना महामारी से बचाव होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel