30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आइपीएल नये क्रिकेटरों को बेहतर प्लेटफाॅर्म दिया, पहुंचने के लिए करें मेहनत : सौरभ तिवारी

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बनने पर नवगछिया के जयरामपुर निवासी क्रिकेटर खिलाड़ी सौरभ तिवारी को भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया

भागलपुर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बनने पर नवगछिया के जयरामपुर निवासी क्रिकेटर खिलाड़ी सौरभ तिवारी को भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सौरभ तिवारी को मोमेंटो, अंगवस्त्र व बुके देकर सचिव बनने की बधाई दी. कार्यक्रम में शहर के कई जूनियर व सीनियर क्रिकेटर समेत उनके अभिभावक भी शामिल हुए थे. सौरभ तिवारी के साथ बच्चों ने सेल्फी व ऑटोग्राफ लिये. सौरव तिवारी ने कहा कि हमें क्रिकेट को लेकर आगे चलना है, क्योंकि क्रिकेट से ही एसोसिएशन जाना जाता है, न ही कि एसोसिएशन से क्रिकेट. अगर आपके अच्छे क्रिकेटर हैं तो आपके एसोसिएशन का नाम होगा. अभी आप देख लें कि बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को पहचान दिलायी. जिस तरह से वैभव क्रिकेट खेल रहे हैं, उसी तरह से भागलपुर के खिलाड़ी क्रिकेट खेलें. बिहार का नाम रौशन करें. भागलपुर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन हर संभव मदद करेगा. भागलपुर प्रीमियर लीग भी स्थानीय क्रिकेटरों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है. जूनियर क्रिकेटर इस प्रतियोगिता में जमकर खेलें. साथ ही आगे बढ़कर बिहार, झारखंड व इंडिया का नाम रौशन करें. आइपीएल ने नये क्रिकेटरों को बहुत अच्छा प्लेटफाॅर्म दिया, इसमें खेलने के लिए कड़ी मेहनत करें. इस प्लेटफॉर्म यूज कीजिये.

खेल में बनाये अपना कॅरियर

सौरभ तिवारी ने कहा कि पहले बोला जाता था, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, लेकिन अब ऐसा नहीं है. स्पोर्ट्स को अब अपने कॅरियर के रूप में ले सकते हैं. न सिर्फ क्रिकेट में बल्कि किसी भी खेल में आप आगे बढ़ सकते हैं. जितने भी बच्चे हैं वह इंडोर को छोड़कर आउटडोर गेम पर फोकस करें, ताकि आप मेंटली व फिजिकली दोनों तरह से हेल्दी बनेंगे. डीएम ने कहा कि भागलपुर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यक्रम में बिहार रणजी टीम के खिलाड़ी बासुकीनाथ मिश्रा, झारखंड रणजी व आइपीएल प्लेयर मोनू कुमार सिंह, बिहार के रणजी खिलाड़ी कुंदन गुप्ता, भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी, विजय कुमार यादव, देवी शंकर, गुंजन ठाकुर, डॉ अर्जुन समेत अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel