23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चतुर्थ चरण में अंगीभूत हुए काॅलेजाें के 58 कर्मियाें काे हटाने के मामले में जांच शुरू

टीएमबीयू के चतुर्थ चरण में अंगीभूत हुए काॅलेजाें के 58 कर्मियाें काे विवि ने करीब ढाई साल पहले हटा दिया था.

टीएमबीयू के चतुर्थ चरण में अंगीभूत हुए काॅलेजाें के 58 कर्मियाें काे विवि ने करीब ढाई साल पहले हटा दिया था. मामले को लेकर गठित कमेटी ने बुधवार से जांच शुरू कर दी है. विवि के सिंडिकेट हॉल में कमेटी के सभी सदस्यों ने बैठक की. मामले से संबंधित फाइल व दस्तावेज विभिन्न शाखा से मांग कमेटी ने अवलोकन किया. हालांकि, कुछ शाखा ने मामले में दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया था. उनसे आठ अगस्त को होने वाली अगली बैठक में सारा दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि मामले में 58 कर्मियाें से जुड़े दस्तावेजों को देखने के बाद कमेटी निर्णय लेगी. कमेटी में सिंडिकेट सदस्य डाॅ मृत्युंजय सिंह गंगा, वित्त कमेटी के सदस्य गाैरी शंकर डाेकानिया, पीजी सांख्यिकी विभाग के हेड प्राे नेसार अहमद, काॅलेज इंस्पेक्टर प्राे संजय कुमार झा, पीजी लाॅ के हेड अमित कुमार अकेला, एसएसवी काॅलेज कहलगांव के प्रभारी प्राचार्य डाॅ मिहिर माेहन मिश्र सुमन, बजट अधिकारी डाॅ अभयानंद सहाय व डीओ अनिल कुमार सिंह शामिल हैं. कमेटी से दस दिनाें में रिपाेर्ट मांगी गयी. हालांकि, पांच दिन बीत जाने के बाद छठे दिन कमेटी ने बैठक की. बता दें कि विवि से हटाये जाने के बाद कुछ कर्मी काेर्ट के शरण में चले गये थे. काेर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया. ऐसे में विवि के कुछ लाेगाें ने कुलपति प्राे जवाहर लाल काे सभी कर्मियाें के मामलाें की समीक्षा करने का सुझाव दिया था. विवि ने समीक्षा करने के लिए कमेटी का गठन किया है. विवि ने जनवरी 2023 में उन कर्मियाें काे यह कहकर हटा दिया था कि उनकी सेवा नियमाें के तहत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel