– 17 विषयों के लिए विवि के सिंडिकेट हॉल में अभ्यर्थियों का लिया जायेगा इंटरव्यू
वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षकों का बहाली होना है. इसे लेकर अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तिथि विवि से जारी कर दी गयी है. अलग-अलग विषयों के लिए सात अप्रैल से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी, जो आठ व नौ अप्रैल तक चलेगी. इसे लेकर विवि के वेबसाइट पर इंटरव्यू संबंधित नोटिस जारी कर दी गयी है. विवि के सिंडिकेट हॉल में गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थियों को सुबह 10.30 बजे तक रिपोर्ट करना है. उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जायेगी. इसके बाद सुबह 11.30 बजे से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में विषय विशेषज्ञों की बोर्ड गठित कर दी गयी है. 17 विषयों के लिए इंटरव्यू लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि सभी विषयों को मिला कर करीब 150 सीट के लिए इंटरव्यू होना है.अप्रैल में ही घोषित कर दिया जायेगा रिजल्ट
बताया जा रहा है कि सात अप्रैल को मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, लॉ व दर्शनशास्त्र के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. आठ अप्रैल को भौतिकी, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, गणित, होम साइंस व कॉमर्स से संबंधित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. नौ अप्रैल को हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत व राजनीति विज्ञान के गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जायेगा. गेस्ट शिक्षक बहाली संचालन कमेटी के संयोजक प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि अप्रैल में ही रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू संबंधित पत्र भेज कर जानकारी दी गयी है. निर्धारित समय से सारी प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में अभ्यर्थी ससमय इंटरव्यू के लिए रिपोर्ट करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

