– भागलपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता जागरूकता अभियान को तेज करने पर रहा विशेष जोरविधानसभा चुनाव को लेकर उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी ने अपने विभागों की समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वीप कोषांग, मीडिया कोषांग, कार्मिक कोषांग, वेबकास्टिंग, कम्युनिकेशन प्लान और प्रशिक्षण कोषांग के कार्यों और मतदाता जागरूकता अभियान पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रत्येक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में किये जा रहे कामों की जानकारी दी. उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिए कि 29 अक्टूबर से मतदान कर्मियों का पुनः प्रशिक्षण शुरू होगा. इसके लिए शहरी क्षेत्रों के 6 स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण भी शामिल है.
साथ ही स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी को बड़े आयोजन कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिये गये. बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की.
गोपालपुर के प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
गोपालपुर के प्रेक्षक संजय कुमार खत्री ने नवगछिया में मतदान तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह और सहायक समाहर्ता जतिन कुमार के साथ स्टेटिक सर्विलांस टीम के केंद्र का दौरा किया और वहां किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इसके अलावा प्रेक्षक खत्री ने क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और वहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का मुआयना किया.सुल्तानगंज विधानसभा में प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक जगदीश सोनकर ने भी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर की जा रही तैयारियों और बुनियादी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, विद्युत, पेयजल, शौचालय और रैंप जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्येक केंद्र पर दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं के लिए उपयुक्त सुविधाएं उपलब्ध हो सके. सोनकर ने सभी कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने और अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

