13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिया गठबंधन की भागलपुर में वोट अधिकार यात्रा कल

इंडिया गठबंधन-महागठबंधन का भागलपुर शहरी क्षेत्र में वोट अधिकार यात्रा शुक्रवार को होगी

इंडिया गठबंधन-महागठबंधन का भागलपुर शहरी क्षेत्र में वोट अधिकार यात्रा शुक्रवार को होगी. इसमें केंद्र सरकार के लोकसभा के विपक्ष के नेता सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रदेश सरकार में विपक्ष नेता तेजस्वी यादव, वीआइपी प्रमुख सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत इंडिया गठबंधन के घटक दल सीपीआइएमएल, सीपीआइ, सीपीआइएम आदि के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. संध्या 4.04 बजे गोलंबर चौक, चंपानगर, नाथनगर से यात्रा शुरू होगी, जो लोहिया पुल, भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक, तितकामांझी चौक तक, फिर 7:35 बजे संच्या विश्राम:बाबू वीर कुंवर सिंह नगर चौक, भागलपुर के बाद होगा. इसी बीच घंटाघर चौक पर आमलोगों को संबोधन कार्यक्रम होगा. रात्रि विश्राम कचहरी मैदान, नवगछिया में होगा.

वोटर अधिकार यात्रा को मिल रही सफलता से भाजपा और एनडीए सदमे में : अरुण यादव

वोटर अधिकार यात्रा को मिल रही सफलता से भाजपा व एनडीए सदमे में है. भागलपुर की जनता वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयार है. ये बातें बुधवार को राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव प्रेस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित महागठबंधन के नेताओं का 17 अगस्त से निकले वोटर अधिकार यात्रा ने अब जन सैलाब का रूप धारण कर लिया है. वोटर अधिकार यात्रा 22 अगस्त को भागलपुर व नवगछिया आयेगी. राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा-एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग बिहार के गरीबों, दलितों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्ग के लोगों का वोट का अधिकार समाप्त करने में जुटी है. बिहार लोकतंत्र की जननी है. किसी भी कीमत पर चुनाव आयोग व भाजपा का लोकतंत्र और संविधान विरोधी रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बिहार की जनता वोट का अधिकार को बचाने के लिए गोलबंद हो चुकी है. इस मौके पर राजद के प्रदेश सचिव डॉ तिरुपति नाथ यादव, राजद नेत्री व पूर्व प्रत्याशी राबिया खातून, भागलपुर महानगर राजद के अध्यक्ष मो शाहबुद्दीन, राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो संजय रजक, युवा राजद के प्रदेश सचिव निशु सिंह और राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel