20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात शव की हुई पहचान, निकला नर्स का लापता बेटा

अज्ञात शव की हुई पहचान, निकला नर्स का लापता बेटा

स्थानीय लोगों ने विगत बुधवार को दिन में इसी युवक के पुल से छलांग लगाने की जतायी थी आशंका बरारी थाना क्षेत्र के पुल घाट पर गुरुवार देर शाम पानी में अज्ञात शव मिलने के बाद शुक्रवार को उसकी पहचान की गयी. गुरुवार को ही मुंगेर जिला के जमालपुर स्थित फरीदपुर निवासी जेएलएनएमसीएच अस्पताल की नर्स ने अपने 17 वर्षीय बेटे राज रौशन के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. शुक्रवार को पुलिस ने नर्स और उसके परिजनों को शव की पहचान करायी. शव की स्थिति खराब होने की वजह से परिजनों काे काफी परेशानी हुई. इसके बाद लापता राज रौशन के मामा प्रमोद कुमार वहां पहुंचे. उन्होंने मृतक के कपड़ों को देख उसकी पहचान की. इसके बाद बरारी पुलिस ने मामले में कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विगत बुधवार को बरारी पुल घाट पर डूब रही एक महिला को बचाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने दौरान विक्रमशिला सेतु से किसी ने गंगा नदी में छलांग लगायी थी. बरारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि मामले में परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर मामले की अग्रतर जांच की जा रही है. युवक कब अपने घर से निकला और उसने क्यों गंगा नदी में छलांग लगायी इसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें