स्टेशन चौक पर अवैध बस स्टैंड बंद करने का प्रयास नाकाम साबित हो रहा है. पूर्व में कई पदाधिकारियों ने अवैध बस स्टैंड बंद कराने और लोगों को जाम से निजात दिलाने का प्रयास करते रहे हैं, लेकिन इसका लाभ नहीं मिला. नगर निगम ने राहगीरों के लिए लोहिया पुल से स्टेशन के पश्चिमी गेट तक राहगीरों की सुविधा और शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए पेवर ब्लॉक लगाया, लेकिन अवैध दुकानदार, टोटो-टेंपो और बस स्टैंड की सुंदरता खराब कर दी. नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ चालकों और पुलिस कर्मियों ने बताया कि यातायात के एक सिपाही छोटा बाबू के नाम से जाना जाता है, उनके संरक्षण में तीसरा अवैध ऑटो-टोटो और बस स्टैंड चलाया जा रहा है. वहीं रात दो बजे से सुबह दस बजे तक तक अवैध बस का संचालन होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है. जिससे आए दिन ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है