शाहकुंड अंबा पंचायत के दामोदरपुर गांव में सनकी पति रविरंजन सिंह उर्फ मुरारी (28) ने मंगलवार की देर रात पत्नी प्रीति देवी (25) को लकड़ी के चैला से पीट-पीटकर मार डाला और खुद पेड़ से गले में फंदा लगा खुदकुशी कर ली. बुधवार की सुबह दामोदरपुर गांव में इसकी सूचना आग की तरह फैल गयी. सूचना पर डीएसपी चंद्र भूषण, थानाध्यक्ष जयनाथ शरण पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार पति-पत्नी खाना खाने के बाद शौच के लिए पुराने घर के पास गये. आपस में विवाद होने पर सनकी पति ने लकड़ी के चैला से पत्नी के सिर पर प्रहार कर मार डाला. पति घटनास्थल से तीन सौ मीटर दूर जाकर फुलविड़या बहियार में बबूल के पेड़ में गमछा का फंदा गले में लगा खुदकुशी कर ली. एफएसएल की टीम ने घटना स्थल की जांच की. घटनास्थल पर शाहकुंड-सुलतानगंज और पास के थाना से पुलिस जवान को बुलाया गया. विवाहिता का मायका जगरिया छत्रपाल गांव में था. विवाहिता की पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी. मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है. रविरंजन सिंह खेती और मजदूरी करता था. वह नशा करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. दामोदरपुर की घटना गांव में चर्चा का विषय बना है. डीएसपी ने बताया कि घटना किस विवाद में हुई अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट होगा.
रिश्वत नहीं देने, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
इंदिरा आवास में जियो टैगिंग करने वास्ते रिश्वत के रूप दो हजार रुपये मांगने का आरोप है. सिघिंया मकंदपुर के नंद किशोर कुमार ने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है. बताया कि 11 मार्च को इंदिरा आवास जियो टैगिंग पदाधिकारी व वार्ड आठ के वार्ड सदस्य ढाई बजे मेरे घर आये. बोला कि इंदिरा आवास जियो टैंगिंग करवाना है, तो नकद दो हजार रुपये रिश्वत में देना होगा. रुपये नहीं देने पर इंदिरा आवास में जियो टैगिंग नहीं होगा. जब मैं दो हजार का विरोध किया मुखिया अमित चौधरी को मेरे घर पर बुला लिया. मुखिया अपने साथ 15 20 लोगों को लेकर आये. हमें गाली गलौज मुखिया करने लगे. बाेले कि जब तक रिश्वत नहीं देगा तुम्हारा जियो टैगिंग नहीं किया जायेगा. ज्यादा हल्ला गुल्ला करेगा, तो तुमको जान से मार कर फेक दूंगा. आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, पुलिस अधीक्षक नवगछिया, डीडीसी भागलपुर, बीडीओ गोपालपुर को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है