संवाददाता, भागलपुर
उच्च विद्यालयों में अंगिका की पढ़ाई शुरू कराने की मांग विधानसभा में किये जाने पर साहित्यकारों में हर्ष है. मालूम हो कि सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने अंगिका की पढ़ाई शुरू कराने की मांग और बिहार सरकार के समक्ष अंगिका शिक्षकों की बहाली करने का प्रस्ताव भी दिया है. अंगिका भाषा के साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मधुसूदन झा, मंच के संरक्षक कुलगीतकार आमोद कुमार मिश्र, डॉ.अमरेन्द्र, डॉ मीरा झा, मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार, मंच के कार्यकारी महामंत्री देवेश पोद्दार, मंच के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर, अनिरुद्ध प्रसाद विमल, शिवनंदन सलिल, विजेता मुद्गलपुरी, महासचिव डॉ प्रदीप प्रभात, शिवशंकर सिंह पारिजात, संजय कुमार झा बंगटू दा, डॉ मनोज मीता, भगवती झा, डॉ. उलूपी झा, डाॅ विजय कुमार मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, ई नंदलाल यादव सारस्वत, डॉ रतन मंडल, डॉ. सुधीर मंडल, साथी सुरेश सूर्य, साथी इन्द्रदेव, डॉ मनजीत किनवार, डॉ.श्वेता भारती, डॉ. श्यामसुन्दर आर्य, शिवकुमार सुमन, गौतम सुमन गर्जना, नंदकिशोर सिंह, संजय कुमार, लक्ष्मी नारायण मधुलक्ष्मी, सरयुग पंडित सौम्य, प्रभाकर संजीत कुमार, मंजीत कुमार झा, शैलेश कुमार मिश्र, मंच के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ललिता कुमारी, रौशन कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

