जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस जो सुबह 8.15 बजे भागलपुर पहुंचने वाली थी, वह दोपहर 12.56 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंची. इसी तरह आनंद विहार से आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस जिसका निर्धारित समय सुबह 11.00 बजे था, वह दोपहर 3.02 बजे स्टेशन पहुंची. ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने के कारण गर्मी में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं विशेष रूप से परेशान रहे. यात्रियों ने रेलवे से ट्रेनों के समय पर संचालन सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है