22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: 23 सेंटर पर आज से 40 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

टीएमबीयू में स्नातक के सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हाेगी, जो पांच मार्च तक चलेगी. 23 सेंटर पर करीब 40 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर पहले ही विवि से रूटीन जारी कर दी गयी है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू में स्नातक के सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हाेगी, जो पांच मार्च तक चलेगी. 23 सेंटर पर करीब 40 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर पहले ही विवि से रूटीन जारी कर दी गयी है. परीक्षा दो पाली में होगी. छह पेपर के सेमेस्टर में तीन पेपर एमजेसी, एमआईसी व एमडीसी का ही परीक्षा शेड्यूल जारी की गयी है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दाेपहर एक बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दाेपहर दाे से शाम पांच बजे तक हाेगी.

परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी सेंटर पर कॉपी व प्रश्न पत्र भेज दिया गया है. साथ ही जरूरी सामग्री भी सेंटर को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी केंद्राधीक्षकों को मानक के अनुसार परीक्षा संचालित करने के लिए कहा गया है. परीक्षा में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो उसकी जवाबदेही केंद्राधीक्षकों की होगी.

मैट्रिक परीक्षा : सातवें दिन ऐच्छिक विषयों की हुई परीक्षा

जिले के 63 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक की परीक्षा के सातवें दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी. परीक्षार्थियों ने ऐच्छिक विषयों की परीक्षा दी. पहली पाली में कुल 334 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है तो सात अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 228 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है तो पांच परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. दोनों पालियों में कुल 562 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है तो 12 ने परीक्षा छोड़ दी है. मालूम हो कि दोनों पालियों में परीक्षार्थियों ने उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्कृत, अरबी और मैथिली, ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य संगीत की परीक्षा दी है. मंगलवार को एकल पाली में परीक्षा के बाद मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हो जाएगी. मंगलवार को परीक्षार्थी ऐच्छिक व्यवसायिक विषयों की परीक्षा देंगे. सोमवार को परीक्षार्थियों को आशंका थी कि वे लोग आसानी से सेंटर तक नहीं पहुंच पायेंगे. पहली पाली में परीक्षार्थी बेरोकटोक सेंटरों पर पहुंचे थे जबकि दूसरी पाली में कुछ जगहों पर परीक्षार्थियों को रुकावटों का सामना करना पड़ा लेकिन वे समय से सेंटर पर पहुंच गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें