23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: व्यवसायी पुत्र दिव्यांश के अपहरण मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

झंडापुर के व्यवसायी पुत्र दिव्यांश के अपहरण मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. अपने कार्यालय कक्ष में नवगछिया एसपी ने उक्त जानकारी दी.

प्रतिनिधि, नवगछिया

झंडापुर के व्यवसायी पुत्र दिव्यांश के अपहरण मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. अपने कार्यालय कक्ष में नवगछिया एसपी ने उक्त जानकारी दी. बताया गया कि तीन नवंबर को झंडापुर थाना के ईमली चौक पर अपराधियों द्वारा दिव्यांश राज का स्कूल से लौटने के दौरान अपहरण कर लिया था. उसे मुक्त करने के आरोपित 22 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे. झंडापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया. कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. कांड दर्ज होने के महज 12 घंटे के भीतर अपहृत दिव्यांश राज को बरामद कर कांड में संलिप्त महिला अभियुक्त ममता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज गया गया था और कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी. उसी क्रम में पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त बिहपुर थाना के विशनपुर निवासी जितेन्द्र कुमार, रौशन कुमार, झंडापुर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ विशाल, रमेश कुमार को नवगछिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.

मक्खातकिया के मकान मालकिन महिला को दिया था एक लाख का प्रलोभन

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त बच्चे का अपहरण कर फिरौती की मांग करने की बात स्वीकार किया है. बता दें कि दीपक कुमार पोद्दार की हार्डवेयर की दुकान के साथ-साथ अन्य बिजनेस है. अपराधियों ने योजना बनायी थी कि दीपक कुमार के बेटे का अपहरण करने से मोटा रकम प्राप्त हो सकता है. बच्चे को छिपा कर रखने के लिए मक्खातकिया स्थित मकान मालकिन ममता देवी को एक लाख रुपये देने की बात कही गयी थी. अपहृत के परिजन से 22 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे.

पुरस्कृत किये जाएंगे अपहरण के खुलासा को लेकर गठित टीम के सदस्य

एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल, एक टोटो, अन्य दो मोबाइल बरामद किया गया है. कांड के खुलासा में शामिल सभी पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. एसपी ने बताया कि टीम में रवि शंकर सिंह, पुनि सह थानाध्यक्ष नवगछिया थाना, विश्व बंधु कुमार पुनिसह थानाध्यक्ष झंडापुर थाना, पुनि पवन कुमार, ओएसडी नवगछिया, पुअनि अमित कुमार प्रभारी डीआईयू नवगछिया, पुअनि आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष रंगरा थाना, पुअनि अरविंद कुमार, झंडापुर थाना, पुअनि अजीत कुमार, झंडापुर थाना, सिपाही चंदन कुमार डीआईयू नवगछिया शामिल थे. इन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel