भागलपुर टीएमबीयू ने पीजी सत्र 2024-26 सेमेस्टर दो का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. बिना विलंब शुल्क के नौ से 13 जून तक परीक्षा फॉर्म भरायेगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 14 से 17 जून तक फॉर्म जमा लिया जायेगा. दूसरी तरफ पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर चार का परीक्षा फॉर्म 26 से 31 मई तक बिना विलंब शुल्क के जमा लिया जायेगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ दो से पांच जून तक परीक्षा फॉर्म जमा होगा. इसे लेकर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने शनिवार को अधिसूचना जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है