16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 24 घर राख

किशनदासपुर पंचायत के किसनदासपुर गांव में बुधवार को दिन के लगभग चार बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से उड़ी चिंगारी से आग लग गयी

कहलगांव किशनदासपुर पंचायत के किसनदासपुर गांव में बुधवार को दिन के लगभग चार बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से उड़ी चिंगारी से आग लग गयी, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में 24 घर जल कर राख हो गये. आग से कई बकरी व उसके बच्चे, ट्रैक्टर, थ्रेसर,पंप सेट जल कर राख हो गये. आग से आकलन के अनुसार लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति के नुकासान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. ग्रामीणो ने बताया कि सुनील यादव के घर के बाहर रखे पुआल पर बिजली के तार से तेज हवा से शॉर्ट सर्किट हो गया. चिंगारी उड़ीं और वह पुआल के टॉल पर गिर गयी और पुआल में आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. पछुआ हवा ने आग को गति दे दी. कहलगांव से जबतक दमकल व उसकी टीम किशनदासपुर पहुंची और आग बुझाती तब तक लगभग 24 लोगो के घर जलकर राख हो चुके थे. इस घटना में पांच बकरी और 10 उसके बच्चों के अलावा कई गाय के झुलसने कि जानकारी मिली है.

अंचल कार्यालय को दिये गये आवेदन में जितेन्द्र मालाकार, गुरुदेव यादव, छंगुरी यादव, सुरेश यादव, सुबोध यादव, मुकेश यादव, दिलखुश यादव, सुनील यादव, गिरधारी यादव, श्रीधर यादव, विपीन यादव, अरविन्द यादव, अशोक यादव, भुमेश्वर यादव, महानंद यादव, जितेन्द्र यादव, ज्योतिष यादव, सुभाष यादव, विकास यादव, प्रमोद यादव, मिथुन यादव,राजु यादव, रंजीत यादव व रिंकू देवी का घर जल कर राख हो गया.खाने-पीने, पहनने के कपड़े, सोने चांदी के जेवरात, अनाज, बर्तन, जल कर राख हो गया. समाचार लिखे जाने तक अंचल कार्यालय से कर्मचारी के माध्यम से नुकसान का आकलन कराया जा रहा था.

स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस तैनात

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर माघी पूर्णिमा को लेकर काफी संख्या में भीड़ को देखते हुए रेल पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि स्टेशन पर भीड़ व सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. ट्रेन से उतरने के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, पुलिस जवान को निर्देशित किया गया था. चोरी, छिनतई आदि घटना पर रोक को लेकर आरपीएफ पुलिस की पैनी नजर थी. स्टेशन पर संदिग्ध की पहचान को लेकर आरपीएफ पुलिस कई यात्रियों से पूछताछ की. सुरक्षा को लेकर देर रात तक रेल पुलिस स्टेशन के चिह्नित जगह पर तत्पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel