23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध वेबसाइट चलाने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

टीएमबीयू के नाम से सोशल मीडिया पर संचालित अवैध वेबसाइटों को चलाने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

टीएमबीयू के नाम से सोशल मीडिया पर संचालित अवैध वेबसाइटों को चलाने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसे लेकर शनिवार को विवि में डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. विवि ने विद्यार्थियों से अपील की है कि फर्जी वेबसाइट के झांसे में आने से बचे. बैठक में चार अवैध वेबसाइट को चिह्नित किया गया है. उसपर कार्रवाई की लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चिह्नित वेबसाइटों में http://tmbu.co.in, http://www.tmbu.net, http://www.tmbuonline.com व http://www.tmbu.org शामिल है. उन चारों वेबसाइटों पर कार्रवाई करने व उसे बंद करने के लिए डीआईजी, एसएसपी, एसपी, जिला साइबर सेल व विवि थाना की पुलिस को लिखित शिकायत की जा रही है. इस बाबत कार्रवाई की सूचना राजभवन व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को भी भेजी जा रही है. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि http://tmbu.org के फेक वेबसाइट पर विश्वविद्यालय ने पूर्व में भी एफआईआर दर्ज कराई गयी थी, लेकिन पुनः संचालित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छात्र टीएमबीयू के ऑफिशीयल वेबसाइट https://www.tmbuniv.ac.in/से ही किसी भी तरह की सूचना प्राप्त करें. अवैध वेबसाइट की सूचना से भ्रम की स्थिति छात्रों की परेशानी बढ़ सकती है. बैठक में यूडीसीए के निर्देशक प्रो निसार अहमद, डॉ आनंद कुमार आदि मौजूद थे. ————————- व्यवहार न्यायालय में आग से बचने के लिए मॉकड्रिल व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला अग्निशमन सेवादल के कर्मियों ने आगे से बचने के लिए मॉकड्रिल किया गया. न्यायालय के कर्मियों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी. कर्मियों ने मॉकड्रिल में बताया कि ऊपरी मंजिला पर आगे लगने के बाद कैसे बचाव किया जा सकता है. अनुमंडल अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने कहा कि राज्य भर में गैस सिलेंडर की आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मॉकड्रिल में तरुण कुमार, कविंद्र कुमार, आरती कुमारी, रॉकी कुमार, करिश्मा, मीरा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel