32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: डिप्रेशन में क्यों थी भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे? मां ने आत्महत्या की जो वजह बतायी, उसमें कितना है दम..

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे की खुदकुशी मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जानिए मौत की गुत्थी क्यों उलझी..

बिहार के भागलपुर में शनिवार को भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री अमृता पांडे उर्फ अन्नपूर्णा ने खुदकुशी कर ली थी. उसका शव आदमपुर जहाज घाट रोड स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट में उसके फ्लैट से बरामद किया गया. फ्लैट के हॉल में ही अमृता का शव बेड से बरामद किया गया. अमृता पांडे ने आत्महत्या क्यों की? इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा शहर के लोगों के बीच है. हालांकि अब परिजनों ने दावा किया है कि अमृता पांडे डिप्रेशन का शिकार हो चुकी थी और काफी परेशान रह रही थी. वहीं अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर आखिरी अपडेट जिस शायरी की पंक्तियों को किया है उसे लेकर भी लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस अपनी जांच के बाद इसे लेकर स्थिति स्पष्ट करेगी.

अमृता पांडे खुदकुशी मामले में केस दर्ज

अमृता पांडे की खुदकुशी पर उनके परिजनों का कहना है कि शनिवार को दोपहर करीब 3.30 बजे उन्होने कमरे में अमृता को साड़ी के फंदे से लटका पाया. वहीं पुलिस मौत मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है. अमृता पांडे की खुदकुशी से शहर के लोग भी हैरान हैं. वहीं इस बीच अब परिजनों की ओर से बताया गया है कि अमृता पांडे डिप्रेशन का शिकार थीं और काफी अपसेट रहती थी. मृतका की मां मणिका पांडेय के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

मृतका की मां ने किस बीमारी का किया दावा?

मृतका की मां मणिका पांडेय ने जो आवेदन पुलिस को दिया है उसमें लिखा है कि उनकी बेटी अमृता पांडे ऑबसेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर(OSD) नामक बीमारी से ग्रसित थी. इस बीमारी की वजह से उसे गंदगी बिल्कुल पसंद नहीं था. वो अगर अपने पैर साफ करती थी तो उसमें ही काफी समय लगाती थी. स्नान भी घंटों तक करती रहती थी. अमृता पांडे की मां ने अपनी बेटी की मानसिक बीमारी का दावा किया है.

डिप्रेशन की वजह बतायी गयी..

मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी काफी सारी दवा खा रही थी जिसके कारण उसका वजन बढ़ गया था. अधिक वजन होने से उसे इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था. अमृता की मां ने दावा किया है कि काम नहीं मिलने से उनकी बेटी अधिक डिप्रेशन में चली गयी थी और इसलिए उसने आत्महत्या का कदम उठाया. अमृता की मां ने पुलिस को बताया कि उक्त बातों के अलावा अमृता की खुदकुशी की कोई और वजह नहीं है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मृतका के परिजनों से उक्त बीमारी से संबंधित कागजात की मांग की है. बता दें कि अमृता पांडे शादीशुदा था. वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी एनिमेशन इंजीनियर चंद्रमणि झांगड़ के साथ उसकी शादी हुई थी. 

ALSO READ: बिहार: भागलपुर में भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे ने क्यों की आत्महत्या? WhatsApp स्टेटस पर लिखा- ‘दो नाव पर…’

आत्महत्या मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मृतका के मोबाइल सहित घटनास्थल से जब्त कई प्रदर्शों को कोर्ट की अनुमति प्राप्त कर एफएसएल जांच के लिए भी भेजा जाएगा. वहीं अब सवाल यह उठता है कि क्या अमृता पांडे की मां के द्वारा आवेदन में किए गए दावे सही हैं और यही आत्महत्या की वजह है या फिर खुदकुशी की वजह कुछ और है. दरअसल, आत्महत्या से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में कुछ ऐसी पंक्ति लिखकर शेयर की है, जो चर्चे का विषय बना है.

अमृता ने व्हाट्सएप स्टेटस पर क्या लिखा था..

मौत की गुत्थी इस तरफ भी आकर उलझती है. अमृता ने शनिवार को अपना व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट किया तो उसमें दो पंक्ति की शायरी लिखी.स्टेटस पर उसने लिखा था… ”दो नाव पर सवार थी उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डूबा कर उसका सफर आसान कर दिया. स्टेट्स पर दो रेड हार्ट ब्रेक इमोजी भी लगायी गयी थी. इस स्टेट्स को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा लोगों के बीच है. वहीं लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि अमृता पांडे अभी नये प्रोजेक्ट पर काम भी कर रही थी. उसका ट्रेलर करीब महीने भर पहले ही जारी हुआ था. जिसमें उसने लीड रोल किया था. तो क्या काम नहीं मिलने के कारण डिप्रेशन में जाने की थ्योरी सही है? हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच हर बिंदु पर करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें