18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: भागलपुर में भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे ने क्यों की आत्महत्या? WhatsApp स्टेटस पर लिखा- ‘दो नाव पर…’

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे ने खुदकुशी कर ली. मौत से पहले उसके व्हाट्सएप स्टेटस पर जानिए क्या लिखा था..

भागलपुर शहर के आदमपुर जहाज घाट मोहल्ले में दिव्य धर्म अपार्टमेंट में शनिवार को भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अमृता पांडेय (अन्नपूर्णा) ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने अमृता का शव उसके फ्लैट के हॉल स्थित बेड से बरामद किया है. उसके हाथ अकड़ चुके थे. गले पर स्याह निशान थे. उसने नाइटी पहन रखी थी. पुलिस ने घटनास्थल से साड़ी का फंदा, अमृता की मोबाइल समेत अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया है.

क्या कहते हैं परिजन..

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद करीब 3.30 बजे जब वे लोग अमृता के कमरे में गये तो वह साड़ी के सहारे फंदे से लटकी मिली. जल्दीबाजी में चाकू से फंदे को काट कर अमृता को नीचे उतारा और इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में ले गये. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिर वे लोग अमृता के शव को लेकर फ्लैट पर आ गये. परिजनों के अनुसार इसी माह 18 अप्रैल को अमृता की बड़ी बहन वीणा की शादी हुई थी. अमृता शादी में शरीक भी हुई थी. शुक्रवार की रात को भी उनलोगों ने घर में ही काफी मस्ती की थी. अमृता ने क्यों इस तरह का कदम उठाया वे लोग नहीं जानते हैं.

डिप्रेशन में जाने की बात कह रहे परिजन..

अमृता चार बहनों में सबसे छोटी थी. उसकी शादी वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी एनिमेशन इंजीनियर चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी. परिजनों ने बताया करियर को लेकर अमृता काफी परेशान थी. कभी कभी डिप्रेशन में चली जाती थी. जिसका इलाज चल रहा था. वह मुंबई और भागलपुर दोनों जगहों पर समय-समय पर रहती थी. शाम करीब सात बजे जांच के लिए जोगसर थाने के थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. एसएफएल टीम भी पहुंची थी. पुलिस का कहना है अलग-अलग एंगल पर जांच शुरू कर दी गयी है.

अमृता का व्हाट्स एप स्टेटश क्या संदेश दे रहा..

अमृता के फेसबुक व इंस्टा पर नजर रखने वाले उसके दोस्तों ने बताया कि पिछले दो दिनों से वह सैड सांग वाले स्टेटस पोस्ट कर रही थी. शनिवार की सुबह 10.16 मिनट पर अमृता ने व्हाट्स एप पर एक स्टेटस लगाया था. स्टेटस पर उसने लिखा था… दो नाव पर सवार थी उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डूबा कर उसका सफर आसान कर दिया. स्टेट्स पर दो रेड हार्ट ब्रेक इमोजी भी लगायी है.

ALSO READ: Heat Wave: बिहार में हो सकता है हीट अटैक, मौसम को लेकर रहें सतर्क, अलर्ट जारी

अपार्टमेंट में थी अमृता की हिस्सेदारी

आसपास के लोगों ने बताया कि दिव्य धर्म अपार्टमेंट अमृता की पुस्तैनी जमीन पर बनी है. अमृता की सभी बहनों की अपार्टमेंट में हिस्सेदारी है. लोग अपुष्ट रूप से यह भी कह रहे हैं कि संपत्ति को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था. हालांकि परिजनों ने इस तरह की बात से इनकार किया है.

भोजपुरी फिल्म यादव जी में सह अभिनेत्री थी अमृता

अमृता के साथ काम करने वाले कलाकारों ने बताया कि करीब दस वर्ष पहले बनी भोजपुरी फिल्म यादव जी में अमृता ने बतौर सह अभिनेत्री काम किया था. इस फिल्म से उसे भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. हालांकि, इससे पहले वह कई भोजपुरी अल्बम में काम कर चुकी थी. पूर्णमासी नाम की भोजपुरी हॉरर फिल्म, प्रतिशोध पार्ट वन वेब सिरीज समेत कई धारावाहिकों में काम कर चुकी थी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार रील्स पोस्ट करती थी. परिजन बता रहे थे कि प्रतिशोध के दूसरे पार्ट को लेकर वह काफी उत्साहित भी थी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel