16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news मरीन ड्राइव को लेकर कई जगह किसानों ने जताया विरोध

मुंगेर से भागलपुर के बीच प्रस्तावित मरीन ड्राइव निर्माण का प्रक्रिया तेज हो गयी है.

मुंगेर से भागलपुर के बीच प्रस्तावित मरीन ड्राइव निर्माण का प्रक्रिया तेज हो गयी है. कल्याणपुर, दमोदरपुर मौजा में सैकड़ों जगह पिलर शनिवार को लगाया गया. मरीन ड्राइव निर्माण को लेकर कई जगहों पर किसानों ने विरोध जताया. किसानों ने बताया कि उपजाऊ भूमि पर निर्माण नहीं हो. बिहार सरकार के पास गंगा किनारे काफी जमीन बेकार पड़ी है. उक्त जमीन पर निर्माण कार्य होने से किसानों की उपजाऊ जमीन बच जायेगी. किसानों ने बताया कि जमीन पर पिलर लगाने से पहले नोटिस नहीं दिया है. अचानक पिलर लगा रहे हैं. मुआवजा राशि तय हो, उसके बाद कार्य करने दिया जायेगा. मरीन ड्राइव को दियारा के गांवों में खासकर कल्याणपुर और कोदराभिट्टा के ग्रामीण काफी खुश है. सड़क से गांव जुड़ जायेगा. पहले से इस गांव में कोई पक्की सड़क नहीं है. मुख्य सड़क से दियारा क्षेत्र से सैकड़ों गांव कोसों दूर है. कल्याणपुर के ग्रामीण शशिकांत मंडल, रिंकू मंडल, मिथिलेश मंडल ने बताया कि दियारा के सबसे सुदूर इलाके में पहली बार कोई हाई लेवल मार्ग होगा. दियारा इलाके के लिए यह वरदान साबित होगा. यहां की फसल का अब उचित मूल्य मिलेगा. मरीन ड्राइव की टीम ने बताया कि सड़क का निर्माण होगा. जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पिलर लगाने के बाद मिट्टी जांच होगी.

बीडीओ और सीओ ने की मेगा शिविर की जांच

पीरपैंती किसानों के ई केवाईसी तथा सत्यापन के लिए मेगा शिविर की जांच खवासपुर और एकचारी दियारा पंचायत में पीरपैंती प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार और सीओ चंद्रशेखर कुमार ने की. उन्होंने बताया कि किसानों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है विभाग के द्वारा मेगा शिविर की अवधि को 21 तारीख तक बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि किसान मेगा शिविर का लाभ लें. बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने यह भी बताया कि जहां पर तकनीकी समस्याएं आ रही हैं उसको भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.अभी तक लगभग 18000 से ज्यादा किसानों ने इस सेवा का लाभ उठाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel