10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से बुला कर ले गया, कर दी हत्या, परिजनों ने बालू उठाव का विरोध करने पर हत्या करने का लगाया आरोप

परिजनों ने बालू उठाव का विरोध करने पर हत्या करने का लगाया आरोप

जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहदीपुर करहरिया गांव के यदुनंदन प्रसाद सिंह (35) की घर से बुला कर ले जाये जाने के बाद हत्या कर दी गयी. मामले में बरारी पुलिस के समक्ष परिजनों की ओर से दिये गये फर्द बयान में इलाके के दो लोग बबलू यादव और सुबालक यादव उर्फ सुबालक चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने दावा किया है कि जगदीशपुर इलाके में होनेवाली बालू तस्करी में दोनों संलिप्त हैं. अपने खेत से बालू उठाव का विरोध करने पर ही हत्या की गयी है. बरारी पुलिस ने मृतक की पत्नी निशा देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिये गये फर्द बयान में हत्या के पीछे के कारणों की जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया है. हालांकि मौखिक तौर पर परिजनों ने इलाके में होने वाले अवैध बालू खनन से मामले के जुड़े होने की जानकारी दी है. मृतक की पत्नी निशा देवी ने मायागंज अस्पताल में दिये गये फर्द बयान में बताया कि बबलू यादव व सुबालक यादव एक दिन पहले मंगलवार की शाम सात बजे उसके पति को बुलाकर अपने साथ ले जाने के लिए घर पर आये थे. लेकिन उस समय किसी बहाने से मना कर दिया. लेकिन बुधवार की सुबह जब पति मवेशी को खिलाने के लिए कुट्टी काट रहे थे तो बबलू यादव और सुबालक यादव फिर से आये और पति को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चले गये. मना करने के बावजूद वे नहीं रुके. जाने के करीब एक घंटे बाद मृतक के बड़े भाई पंकज कुमार सिंह के मोबाइल पर सुबालक यादव का फोन आया और बताया कि सिरकट्टी कनकैथी के पास तुम्हारे भाई यदुनंदन का एक्सीडेंट हो गया है. उसे लेकर डाॅक्टर के पास कजरैली जा रहे हैं इसलिए तुमलोग भी कजरैली पहुंची. मृतक की पत्नी ने बताया कि सूचना मिलते ही अपने भैसूर के साथ कजरैली पहुंचे तो देखे कि सुबालक यादव उसके पति को एक टोटो पर लाद कर भागलपुर की तरफ ले जा रहा है. इसके बाद वे दोनों उसे लेकर मायागंज पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी व भाई पंकज कुमार सिंह का आरोप है कि दोनों ने यदुनंदन सिंह को साजिश के तहत घर से बुला कर हत्या कर दी है. परिजनों ने बताया कि मृतक यदुनंदन सिंह के पीठ पर चोट के निशान दिख रहा था. हालांकि उसकी मौत कैसे हुई है, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही है. कभी परिजन बिजली के करंट से हत्या करने का आरोप लगा रहे थे तो कभी मौत की वजह गंभीर चोटें बतायी जा रही थी. थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. मायागंज से फर्द बयान आने के बाद घटना की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. 4 अगस्त को अवैध बालू उठाव का विरोध करने पर मारपीट की थाना में की थी शिकायत मायागंज अस्पताल पहुंचे मृतक यदुनंदन प्रसाद सिंह के बड़े भाई पंकज सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व 4 अगस्त को कुछ बालू माफिया उनकी खेत से बालू का अवैध उठाव कर रहे थे. इसका विरोध यदुनंदन ने केिया था. इस पर बालू माफियाओं ने उनके साथ मारपीट की थी. उनकी ओर से थाना में आवेदन भी दिया गया था. पर बालू माफियाओं का सांठ-गांठ होने की वजह से उस वक्त मामले में केस दर्ज नहीं किया गया. कांड के आरोपित बबलू यादव और सुबालक यादव बालू तस्करी से जुड़े हुए हैं. मामले में इसी वजह से उनके भाई की हत्या करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel