एसएम कॉलेज के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग की जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को फेयरवेल दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसएम कॉलेज की प्राचार्या प्रो निशा झा, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, विभाग हेड डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ सुनीता सिन्हा और ईशा स्मिता ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्राचार्या ने कहा कि विदाई एक भावुक पल होता है. हर किसी के साथ आगमन और विदाई की यादें जुड़ी रहती हैं. छात्राएं इस परंपरा को बनाये रखें. उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं, डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि छात्राएं कठिन परिश्रम और समर्पण से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर पीजी सेमेस्टर फोर की छात्रा पूजा, चांदनी कुमारी, जिंटी जिज्ञासा, नाहिदा शमीम, ऋचा कुमारी, शिवानी रानी, अमृता कुमारी आदि उपस्थित थी. आयोजन सेमेस्टर तीन की छात्रा राधिका कुमारी, शगुफ्ता यास्मीन, पूजा कुमारी, आशा कुमारी, उमा भारती और पम्मी कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

