भागलपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
टीएमबीयू के पेंशनर का दर्द एक के बाद एक सामने आ रहा है. वेतनांतर की राशि, एरियर बकाया, वेतन सहित सेवांत लाभ के अलग-अलग मद की राशि का भुगतान विवि से नहीं किया गया है. इसी कड़ी में बीएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय प्रो अभिमन्यु कुमार चौधरी की पत्नी को चार साल बाद भी दो माह 10 दिन के वेतन का भुगतान विवि से अबतक नहीं किया गया है. इसे लेकर विवि कार्यालय का कई बार चक्कर भी लगाया. लिखित आवेदन भी रजिस्ट्रार को दिया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया है. इंदू चौधरी ने बताया कि परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. विवि के कोई पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी नहीं सुने. जबकि पति ने ईमानदारी से कॉलेज में सेवा दिया. कॉलेज के विकास में हमेशा आगे रहे.
वेतन कोषांग का पर्चा देने के बाद भी कट कर मिल रहा पेंशन
इंदू चौधरी ने बताया कि वेतन कोषांग का पर्चा देने के बाद भी फैमिली पेंशन दस फीसद काट कर ही भुगतान किया जा रहा है. इसे लेकर विवि के पदाधिकारी से मिले. सारा दस्तावेज दिखाने के बाद भी पूरा भुगतान नहीं किया गया है. चार साल से पेंशन काट कर ही दिया जा रहा है. बताया कि एरियर मद में भी दो लाख काट कर भुगतान किया गया. मामले में अप्रैल 2025 को रजिस्ट्रार को लिखित आवेदन दिया है. रजिस्ट्रार ने आश्वासन दिया है कि मामले का निष्पादन किया जायेगा.
पति के निधन के दो साल बाद मिला पेंशन
बीएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय प्रो अभिमन्यु कुमार चौधरी का निधन वर्ष 2021 में 11 अगस्त को हो गया था. पत्नी इंदू चौधरी ने बताया कि फैमिली पेंशन लेने के लिए दो साल तक विवि का चक्कर लगाना पड़ा. वर्ष 2023 में दस फीसदी पेंशन काट कर मिलना शुरू हुआ. जबकि वर्ष 2016 से लेकर अबतक सातवां वेतन का वेतनांतर राशि का भुगतान नहीं हुआ है. विवि के पदाधिकारी ये भी नहीं बता रहे है कि उनका वेतनांतर की राशि कैसे मिलेगा. पैसे के अभाव के कारण परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. बताया कि दो साल तक फैमिली पेंशन नहीं मिलने से घर की हालत काफी खराब हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है